मेघनगर – झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा को मुखबिर से सूचना मिली कि मेघनगर में जैन स्वीट्स होटल के गोदाम में गैर कानूनी ढंग से सिलेंडर बड़ी मात्रा में रखे हुए है और नकली मावे से मिठाईया भी बनती हैं कलेक्टर ने खाद्य विभाग और कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देिशत दिए । कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सवेसिंह गामड व टीम ने सुबह करीब 12 जैन स्वीट्स होटल के गोदाम पर छापामार कार्यवाही की तो बड़ी मात्रा में 22 घरेलू और गैर घरेलू सिलेंडर जप्त किये । मावा के सेम्पल भी लिए ।
पूरा मामला दशहरा मैदान स्थित जैन स्वीट्स होटल के गोदाम का है यहाँ खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही कर 11 टँकी घरेलू और 11 गैर घरेलू टँकीयो को जप्त की गई । साथ ही नापतोल विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तोल काटा और खाद्य सुरक्षा एव मानक अधिनियम 2006 के तहत मावा और बर्फीयो के सेम्पल भी लिए गए । अगर नियम की बात करे तो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 तथा द्रवित पेट्रोलियम विनियम 2000 की 3 (ग) के तहत 100 किलो से अधिक गेस पाया जाना नियम के विरुद्ध है । ऐसे में नगर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले तथा आये दिन इस स्थान पर अनेक राष्ट्रीय , धार्मिक , सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन होता है। जिसमे सेकड़ो की तादाद में नगरवासी शामिल होते है ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा घटित हो जाये तो इसकी जिम्मेदार कौन लेगा । ऐसे में होटल संचालक द्वारा नियम के विरुद्ध कई गुना गेस का भंडारण करना नगर के बीचोबीच नगरवासियो के लिए घातक साबित हो सकता था ऐसे में आज कलेक्टर के निर्देश पर होटल के गोदाम में रखे सिलेंडर को जप्त करना और टीम द्वारा मोके पर पंचनामा बना कर कार्यवाही की गई ।
वही नगर में खाद्य विभाग की टीम द्वारा नगर के सभी होटलो की जांच की ओर होटल संचालको को हिदायत दी कि होटलो में खुली सामग्री नही रखे नही तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी | होटलों में शिव शक्ति होटल रेलवे स्टेशन के पास, रतलामी सेव एवं स्वीट्स, श्री राम आश्रय रेस्टोरेंट, आशिर्वाद नास्ता सेंटर,भैरुनाथ नास्ता सेंटर,नीलेश नमकीन भण्डार, नरेश चाय नास्ता सेंटर, मांगीलाल कचोरी समोसा सेंटर,प्रलय सिंह स्वीट्स सेंटर, छगन कचोरी समोसा सेंटर,अशोक नास्ता जलेबी पाइंट सहित होटलो की जांच की | खाद्य विभाग से कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सवेसिंह गामड़ , धर्मेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार तोमर ,शंकाष परमार, खाद्य एवं औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज अंचल , नाप तोल विभाग के निरीक्षक L.C खण्डवी , राजस्व विभाग मेघनगर के अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना, तहसीलदार अजय चौहान,पटवारी आनंद मेड़ा , सहित अधिकारी उपस्थित थे |