झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट
झाबुआ। शहर में धुलेंडी पर्व 21 मार्च, गुरूवार को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इस दिन शहर में जमकर रंग-बरसेगा। बच्चों द्वारा जहां सुबह के दौर में जमकर होली खेली जाएगी वहीं दोपहर में युवक-युवतियों एवं बालक-बालिकाओं की टोलियां एक-दूसरे को रंग लगाने के लिए निकलेगी। दोपहर में महिलाओं भी समूह में होली खेलने का मजा लिया जाएगा। देर शाम तक उत्साह बना रहेगा। धुलेंडी पर्व को लेकर बाजारों में जगह-जगह रंग-पिचकारियों की दुकाने सजी हुई है, जहां पहुंचकर लोग इनकी खरीदी कर रहे है।
होलिका दहन जहां 20 मार्च, बुधवार को है, वहीं धुलेंडी पर्व 21 मार्च, गुरूवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर बाजारांं में रंग-पिचकारियों की दुकाने जिला चिकित्सालय मार्ग, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा आदि स्थानों पर सजी हुई है, जहां इस बार रंग-पिचकारियों में आई नई वैराईटियां लोगों को लुभा रहीं है। दुकानों पर सूखे रंगों में गुलाल रंग-बिरंगे रंगों में मौजूद होने के साथ गीले रंग भी अलग-अलग वैराईटियों के है, इसके साथ ही पिचकारियों में बच्चों के कार्टूनस वाली पिचकारियां मोटू-पतलू, डोरीमोन, नोबीता, मीकी माऊस, स्पाईडर मेन, बंदूक के साथ रंगों की बौछार के लिए प्रेर पंप भी मौजूद है, जिनकी मांग अधिक बनी हुई है। भांग और शराब का होगा उठाव
धुलेंडी पर्व पर हुरियारों में जब तक मस्ती नहीं छाती है, जब तक वह भांग और शराब का सेवन नहीं करते है, इसको लेकर इन दुकानों पर भीड़ देखने को मिलेगी, हॉलाकि लोसकभा चुनाव के तहत आचार संहिता लगने से इन नां पर सख्ती जरूर रहेगी, जिसके चलते लोग खुले रूप से तो नहीं एक दिन पूर्व ही भांग-शराब खरीदकर इस दिन दबे-छुपे इसका आनंद लेते देखे जा सकते है, वहीं आचार संहिता के चलते इस दिन पुलिस सुरक्षा के भी विष इंतजाम रहेंगे।
दिनभर छाई रहेगी मस्ती
धुलेंडी पर्व पर दिनभर लोगों में मस्ती छाई रहेगी। रंगों की जमकर बाछौर होगी। होली के गीत गूंजायमान होंगे। इसके साथ ही घरों में विष व्यंजन बनाकर ग्रहण किए जाएंगे। बाजारों में इस दिन अधिकां दुकाने बंद रहने एवं शासकीय अवका होने से केवल रंग खेलने वाले ही नजर आएंगे। रंग खेलने का उत्साह चरम पर रहेगा।
फोटो 003 -ः झाबुआ के बाजारों में सजी रंग-पिचकारियों की दुकान।