झाबुआ/ राणापूर – शासन द्वारा ठेका पद्धति से शराब दुकाने संचालित की जाती है जिसमें ठेकेदार द्वारा दुकान के माध्यम से ही शराब का विक्रय होना होता है लेकिन ठेकेदार दारा नियम कायदों को ताक में रखकर शासन की दुकान की आड़ में ,ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब गांव गांव फलिये फलिये में वाहनों के द्वारा परोसी जाती है जिसकी जानकारी आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को भी होती है लेकिन कार्यवाही के नाम पर छोटे छोटे व्यापारियों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपाई जाती है और इसी की आड़ में इन माफियाओं को संरक्षण दिया जाता है |
– जिले में आबकारी विभाग के संरक्षण में अवैध शराब माफिया दिन-ब-दिन हावी होते जा रहे हैं वहीं राणापुर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार दिन ब दिन बढता ही जा रहा है… शराब माफिया दिन रात अपनी गाडियों में राणापुर व उसके आस पास अवैध शराब की सप्लाई कर रहे है। यह शराब माफिया अल सुबह से लेकर रात के अंधेरे में भी, एफएमसीजी प्रोडक्ट की तरह मार्केटिंग करते हुए वाहनों से अवैध शराब की सप्लाई कर रहे हैं संबधित राणापूर पुलिस और आबकारी विभाग इन अवैध शराब कारोबारियों के सामने नतमस्तक है। जिसके चलते शराब माफियाओं के हौसलें इतनें बुलंद है कि वो नकली शराब परोस कर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड करने में भी कोई संकोच नहीं कर रहे हैं राणापुर व उसके आसपास के क्षेत्र में ना तो पुलिस विभाग द्वारा और न हीं आबकारी विभाग द्वारा कभी कोई बड़ी कार्रवाई इन शराब माफियाओं के खिलाफ की गई है |
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन ठेकेदारों द्वारा राणापुर के रास्ते से होते हुए पिटाेल के रास्ते से गांधी के गुजरात में भी अवैध शराब सप्लाई की जा रही है व ऱाजसथान भी |जिसकी जानकारी आबकारी विभाग को भी है लेकिन आबकारी विभाग के संरक्षण में यह अवैध शराब माफिया की चांदी हो रही है आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई के नाम पर कच्ची शराब , महुए से बनी शराब , ताडी आदि के केस तो बनाए जाते हैं और कागजी खानापूर्ति की जाती है लेकिन अवैध शराब माफियाओं पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है | जिससे इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और यह जिला अवैध शराब माफियाओं का गढ बन चुका है आबकारी विभाग का इस राणापुर क्षेत्र में ठेकेदार को पूर्ण रूप से संरक्षण प्राप्त है जिससे या ठेकेदार वाहनों के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब सप्लाई कर रहा है और जिले की भोली-भाली जनता को शराब के नशे में डुबोकर गुमराह कर रहा है इसके अलावा इन ठेकेदारों के पास इस अवैध शराब के कारोबार के लिए बाहर से भी कर्मचारियों को बुलाया जाता है जिनका किसी भी तरह से कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होता है जो कभी भी इस जिले में आते हैं और अवैध शराब का का कार्य करके पुनः लोट जाते हैं चुकी है ठेकेदार बाहर के है इसलिए उनके कर्मचारी भी बाहर से ही आते हैं और अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं हां यह जरूर है कि पुलिस द्वारा कभी कभार इन माफियाओं पर कार्रवाई की जाती है लेकिन आबकारी विभाग तो मानाे अवैध शराब का व्यापारी जिले में नजर हीं नही आ रहा है | यह जन चर्चा भी जोरों पर है कि प्रतिदिन इस जिले से करोड़ो रुपए की शराब ट्रकों और टा्लों के माध्यम से बिना रोक-टोक के गुजरात और राजस्थान रात के अंधेरे में खपाई जा रही है विशेष रूप से इस राणापुर क्षेत्र में तो ऐसा लगता है जैसे इन अवैध शराब माफियाओं को किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का डर नहीं है प्रश्न यह आखिर शराब के बड़े कारोबारियों या शराब माफिया.. आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की पकड़ से दूर क्यों है पुलिस ने छोटे छोटे व्यापारियों पर शिकंजा तो कस कर रखा है लेकिन इन माफियाओं पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है क्यों ? और जो कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है ऊंट के मुंह में जीरे के समान है |