झाबुआ

झकनावदा मैं भगोरिया का उत्साह चरम पर रहा

Published

on

झकनावदा/राजेश काॅसवा:- झकनावदा में आदिवासी संस्कृति के लिहाज से भगोरिया का आगाज उम्मीद से बेहतर रहा भगोरिया में आचार संहिता का जरूर असर रहा किसी भी राजनीतिक दल पार्टी की गैर नहीं निकली ड्रेस कोड में में आभूषण से लदी युवतियां तो बांसुरी पर तान छेड़ते युवा आकर्षण का केंद्र रहे इस बार युवाओं के कई समूह भी ड्रेस कोड में आए थे युवतियों की रंग बिरंगी पोशाकों से उठने वाली नाज़नीन इत्र की खुशबू ने बाजार और आयोजन स्थलों को तीखी गंध से महका दिया सुर सुरा और श्रृंगार के संगम ने भगोरिया में रंगत बिखेरने के साथ वनवासी अंचल में पारंपरिक आगाज किया। जिधर देखो उधर सिर्फ भीड थी तथा भीड़ में कुर्राटी की गूंज भगोरिया की मस्ती को बता रही थी युवक और युवतियों के साथ हर ग्रामीण इस पर्व की उत्साह और उल्लास में मस्त था *झूले चकरी रहे आकर्षण का केंद्र* भगोरिया मेले में लगे एक दर्जन से भी अधिक झूले इस जनसैलाब के उत्साह को कभी ऊपर तो कभी झुला रहे थे *प्रशासन सक्रिय रहा* मेला स्थल पर प्रशासन अमला पूरे समय सक्रिय रहा झकनावदा चौकी प्रभारी भागीरथ बघेल के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम ने भगोरिया की व्यवस्था को खूब अच्छी तरीके से संभाला *ग्राम पंचायत झकनावदा ने भी अपनी व्यवस्था को संभाला* ग्राम पंचायत झकनावदा ने भी सुचारू रूप से अपनी व्यवस्थाओं का सरपंच सचिव द्वारा पूरे भगोरिया में घूम कर व्यवस्थाओं का सुबह से शाम तक जायजा लिया *राजस्व अमले ने भी संभाली अपनी व्यवस्थाएॅ* नायब तहसीलदार अपनी पूरी टीम के साथ पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं कोटवारों की टीम के साथ पूरे भगोरिया की व्यवस्था को पुरजोर तंरिके से संभाला जयस संगठन द्वारा भी भगोरिया में डीजे पर अपनी गेर निकाली नगर के ग्रामीणों द्वारा भी भगोरिया हाट में पूरी व्यवस्था को संभाला जिसमें विशेष समाजसेवी मोहनसिंह राव ने अपनी पूरी टीम के साथ भगोरिया में व्यवस्थाओं का जायजा लिया बाहर से आए हुए किसी व्यापारी या ग्रामीणों को कोई परेशानी ना हो।

Click to comment

Trending