झाबुआ

राजपूत महिला क्लब ने मनाया गणगौर उत्सव, भाव-विभोर होकर किया नृत्य

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट
झाबुआ। राजपूत महिला क्लब झाबुआ द्वारा 31 मार्च, रविवार को गणगौर पर्व मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने समुधर भजनों पर नृत्य किया। समूह के गणगौरजी के गीत गाए।
महिलाओं ने समूह में ‘‘कान्हा आए तोरण पर गौरा पूज रहीं गणगौर पूज रहीं गणगौर’’, झूला बनाया झूलों नंद किोर जैसे समुधर भजन गाकर उस पर नृत्य किया। करीब एक घंटे तक महिलाओं में गणगौर पर्व का उत्सव मनाया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सुश्री रूक्मणी वर्मा, श्रीमती शोभा राठौर, साधना चौहान, सुमित्रा चौहान, ज्योत्सना चौहान, अनिता चौहान, भारती राठौर, सीमा गेहलोत, माधुरी तोमर, लता चौहान, संतोष ठाकुर, राजेश्री परमार, अनिता परमार, हेमा परमार, राखी सिसौदिया, साधना सोलंकी, सुशीला गेहलोत आदि उपस्थित थी।

फोटो 007 -ः गणगौर के गीत गाते हुए महिलाएं।

Click to comment

Trending