झाबुआ

टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए आपको समय पर जांच एवं दवाईयों का सेवन करना आवयक -ः डॉ. जितेन्द्र बामनिया

Published

on

टीबी मरीज पोषण आहार के रूप में नियमित गुड़-थुल्ली का करे सेवन -ः रामप्रसाद वर्मा
टीबी जागरूकता सप्ताह के तहत हुआ कार्यक्रम
झाबुआ। शासकीय चिकित्सालय परिसर थांदला में टीबी पीडि़तों हेतु सीबीसीआई कार्ड संस्था एवं एनआरटीसीपी द्वारा टीबी जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम रखा गया। जिसमें 25 टीबी संक्रमित मरीजों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं टीबी मुक्त जिला बनाने हेतु उन्हें अपनी जिम्मेदारी बताई गई।
संबोधित करते हुए जिला क्षय एवं नियंत्रण अिकारी डॉ. जितेन्द्र बामनिया ने बताया कि आपका पूर्ण रूप से ठीक होना टीबी मुक्त जिला बनाने की ओर पहला पायदान है, इसलिए आप अपने पूरे परिवार के सदस्यों की टीबी की निुल्क जांच करवाएं, दवाईयां समय पर लेते रहे। खुराक खत्म होने से पहली ही अगली खुराक 10 दिन पहले ले जाए। पलायन करने की स्थिति में विभाग से पलायन की चिट्टी बनवाएं एवं अतिरिक्त खुराक साथ में लेकर जाएं। अपने बच्चों एवं परिवार के सदस्यों को रोग ग्रस्त होने से बचाएं, यहां-वहां ना थूके। डॉ. परस्ते ने कहा कि घरों के आंगनों को साफ-सुथरा रखे, दवाईयों का पूरा कोर्स ले, टीबी की समय-समय पर जांच समीपस्थ स्वास्थ्य केंद्रों पर करवाते रहे।
नियमित पोषण आहार का करे सेवन
कार्यक्रम में विभिन्न पोषण आहार लेने की सलाह जिला टीबी फोरम सचिव रामप्रसाद वर्मा ने दी एवं बताया कि टीबी फोरम द्वारा जिले के टीबी रोगियों को माह में एक बार आवयक रूप से पोषण आहार जिले के समाजसेवियों एवं दानदाताओं के सहयोग से प्रदान किया जाता रहा है। पोषण आहार के रूप मे गुड़ एवं थुल्ली का सेवन किया जाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग एसटीएलएस विकास वर्मा एवं उनकी टीम का रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार सीबीसीआई के जिला समन्वयक जोन मंडोरिया ने माना।

फोटो 005 -ः टीबी रोगियों को जानकारी देते जिला क्षय एवं नियंत्रण अधिकारी डॉ. जितेन्द्र बामनिया एवं उपस्थित अन्य अतिथिगण।

Click to comment

Trending