झाबुआ

जिले में एक ही दिन में वाहन चेकिंग के दौरान 238 चालन बनाकर ₹87,750 समन शुल्क वसूला

Published

on

झाबुआ – जिला मे रविवार 31 मार्च को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री विनीत जैन के निर्देशन में संपूर्ण जिले के कस्बों में विशेष टीम बनाकर वाहन चेकिंग लगाई गई चेकिंग के दौरान नंबर प्लेट विधिवत ना होने पर 66 चालान, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न लगाने पर 152 चालान , वाहनों पर लगी सर्च लाइट निकलवाई गई तथा सर्च लाइट का उपयोग करने पर दो वाहनों के चालान बनाए गए एवं अन्य मोटर व्हीकल एक्ट की धारा में 18 चालान बनाए गए इस प्रकार कुल 238 चालान बनाए जा कर 87,750 रुपए समन शुल्क वसूला गया |

Click to comment

Trending