झाबुआ

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने राजवाड़ा के समीप शीतल प्याऊ के शुभारंभ के साथ मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

Published

on

झाबुआ से दौलत गाेलानी की रिपोर्ट

ग्रीष्मकाल में लोगों के सूखे कंठे को तृप्त करेगा प्याऊ
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रीष्मकाल में शीतल प्याऊ का निर्माण शहर के बीच राजवाड़ा के समीप किया गया है। जिसका शुभारंभ 5 अप्रेल, शुक्रवार को दोपहर 11 बजे मुर्हुत में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा मिलकर किया गया। प्याऊ शुभारंभ अवसर पर ट्रस्ट ने मतदाता जागरूकता का भी संदेश दिया।
सर्वप्रथम शुभारंभ अवसर पर पूजन आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प के कोषाध्यक्ष एवं ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास ने संपन्न करवाई। बाद प्याऊ का शुभारंभ ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प परार्माशदाता सुधीरसिंह कुशवाह, सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चौहान, जयेन्द्र बैरागी आदि ने किया। शुभारंभ पर अतिथियों ने स्वयं प्याऊ का शीतल पानी पीया। बाद समूह में मतदाता जागरूकता के फलेक्स का विमोचन करते हुए मतदाताओं को लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चुनाव के तहत मतदान दिवस 19 मई को आवशयक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
पूरे ग्रीष्मकाल में लगा रहेगा प्याऊ
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर ने बताया कि यह प्याऊ पूरे ग्रीष्मकाल में लगा रहेगा। प्याऊ में दो नांद रखी गई एवं पेयजल हेतु पात्र की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन प्याऊ की व्यवस्था ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर देखेंगे। श्री राठौर ने बताया कि प्याऊ में चौवीस घंटे पानी की सुविधा होने से राह चलते लोगों और वाहन चालकाे को भीषण गर्मी में शीतल पानी पीने को मिलेगा। पूरे ग्रीष्मकाल में यह प्याऊ लगा रहेगा। प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर जिला टेंट एवं लाईट एसोसिएान के अजय पंवार, एचसी टेलर, अब्दुल रहीम अब्दु दादा के साथ शहर के नागरिकों में वरिष्ठ रमेश दुबे, मनोज सोनी, शोकत अली खान, नेपाली मिस्त्री आदि उपस्थित थे।

फोटो 001 -ः शहर के राजवाड़ा के समीप आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने प्याऊ का शुभारंभ करते हुए मतदाता जागरूकता का भी दिया संदेश |

Click to comment

Trending