झाबुआ – लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छुटे हुवे एवं 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम जोडकर उनके ईपिक कार्ड बनाकर वितरण किये जाने का कार्य किया जा रहा है।5 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय परिसर में इंदौर के संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने नये जुडे मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण कर मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर, डीआईजी श्री संजय तिवारी, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, एसपी श्री विनित जैन झाबुआ, रतलाम कलेक्टर श्रीमती रूचीका चौहान, अलिराजपुर कलेक्टर श्री शमीम उदृदीन, रतलाम एसपी श्री गौरव तिवारी, अलिराजपुर एसपी श्री विपूल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमति जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, एसडीएम श्री के.सी परते, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम थांदला श्री बघेल, एसडीएम श्री मेघनगर श्री मालवीय सहित समस्त अनुभागों के एसडीएम, तहसीलदार, सभी एसडीओपी पुलिस एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
इंदौर के संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर ने स्वीप जागरूकता अभियान के लिये तैयार स्टीकर का विमोचन किया
लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में कई गतिविधियां आयोजित कर ग्रामीणो को मतदान दिनांक 19 मई 2019 मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन के लिये जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न माध्यमो से प्रचार प्रसार करने के लिये स्टीकर बनवाये गये है | 05 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय परिसर में इंदौर के संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर ने बनाये गये मतदाताओं जागरूकता संबंधी स्टीकरो का विमोचन किया। इस अवसर पर, डीआईजी श्री संजय तिवारी, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, एसपी श्री विनित जैन झाबुआ, रतलाम कलेक्टर श्रीमती रूचीका चौहान, अलिराजपुर कलेक्टर श्री शमीम उदृदीन, रतलाम एसपी श्री गौरव तिवारी, अलिराजपुर एसपी श्री विपूल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमति जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, एसडीएम श्री के.सी परते, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम थांदला श्री बघेल, एसडीएम श्री मेघनगर श्री मालवीय सहित समस्त अनुभागों के एसडीएम, तहसीलदार, सभी एसडीओपी पुलिस एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। इन स्टीकरो को गैस सिलेण्डर, बिजली बिल, वाहन, मिठाई के डिब्बे, बैंक, शासकीय कार्यालयों, पेट्रोल पम्पो अन्य सार्वजनिक स्थलो पर चस्पा कर मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।