झाबुआ

गरमी के मौसम में पेयजल व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देश दिये कलेक्टर श्री सिपाहा

Published

on

मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए गांव स्तर तक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करे-कलेक्टर श्री सिपाहा
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे एसडीएम श्री के सी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे उपस्थित सभी नोडल अधिकारियो को कलेक्टर श्री सिपाहा ने निर्देश दिये कि सौपे गये सभी कार्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। आचार संहिता का अक्षरशः पालन करे। बैठक मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने गरमी के मौसम में पेयजल व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देश दिये। जिले में पेयजल की स्थाई व्यवस्था के लिए विस्तृत कार्य-योजना बनाने के निर्देष ईईपीएचई को दिये। गरमी के मौसम में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। गेहूॅं उपार्जन के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर किसानों को नियमानुसार समयावधि में भुगतान सुनिश्चित करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए गांव स्तर तक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

Click to comment

Trending