सघन पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत 0 से 05 वर्ष के बच्चों को दो बुद पोलियों की दवा बुथ पर पिलाई गई। जिसके तहत जिले मे कुल 213998 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाकर 111 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा ने बताया कि जिले मे 7 अप्रैल को बूथ पर एवं 8 तथा 9 अप्रैल को घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया गया। फलस्वरूप जिले ने 111 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिये कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सीएमएचओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के कार्य की सराहना की एवं सभी को सभी को बधाई दी। जिले के सामाजिक संगठन रोटरी क्लब, आसरा परमार्थिक ट्रस्ट, इत्यादि के सहयोग के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।