लोकसभा निर्वाचन हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का प्रशिक्षण आयोजित
विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये 11 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के लिये नियुक्त झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज 10 अप्रैल को प्रशिक्षण आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने सभी को मतदान करने एवं सभी से मतदान करवाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, नोडल अधिकारी स्वीप श्री ओझा, नोडल अधिकारी सिविजिल एप श्री संत कुमार चौबे, मास्टर ट्रेनर श्री लोकेंद्र सिंह चौहान सहित बीएजी के सदस्यो से संबंधित विभागो के विकासखंड/संकुल स्तर पर कार्यरत बीएमओ, सीडीपीओ, सुपरवाईजर, जनशिक्षक, ब्लाक/क्लस्टर मैनेजर एवं प्रभारी, सोशल मीडिया एम्बेसडर, उपस्थित थे। विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये नियुक्त मास्टर ट्रेनर को 11 अप्रैल को एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के लिये 12 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे प्रातः 9 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीईओ जिला पंचायत ने सभी को संकल्प दिलाया कि हम संकल्प लेते है कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम शतप्रतिशत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे। सभी स्वीप एम्बेसडर ने ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। मशीन मे वोट डालकर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली को भी समझा।
बीएजी ग्रुप के सदस्यो ने प्रशिक्षण के बाद अपने मोबाइल मे सीविजिल एप डाउनलोड कर व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिये सेल्फी ली। सभी ने अपने अपने क्षेत्र मे मतदान दिनांक का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिये निर्वाचन कार्यालय द्वारा बनाये गये स्टीकर प्राप्त कर प्रत्येक मतदाता से वोट कराने के लिये प्रेरित करने का आश्वासन दिया।
जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात संकुल स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल 2019 को बीएजी के सभी सदस्यो ( बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आशा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पटवारी, उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन, कोटवार, मध्यान्ह भोजन के रसोइयां एवं बूथ स्तर पर कार्यरत अन्य कर्मचारी ) को प्रशिक्षण देंगे।