झाबुआ

झाबुआ विकासखंड के स्कूलों में …. शैक्षणिक समय पर लगे ताले….

Published

on

झाबुआ से पियूष गादीया व राधेश्याम पटेल के रिपोर्ट…

झाबुआ – जिले में शिक्षक किस तरह अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं तथा शिक्षक स्कूल को निर्धारित समय अनुसार संचालित कर रहे या नहीं मानाे लगता है इसे देखने वाला कोई नहीं | जिससे शिक्षक अपनी मनमर्जी अनुसार शाला को संचालित कर रहे है ऐसा ही उदाहरण आज सुबह झाबुआ विकासखंड के ग्राम ग्राम मोहनपुरा व सेमलिया बड़ा मे देखने को मिला |सुबह करीब 11:00 बजे नवीन माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा में जिस समय स्कूल संचालित होना चाहिए था उस समय पर स्कूलों पर लगे थे ताले |शैक्षणिक सत्र अनुसार स्कूल का संचालन सुबह 7 बजे से 12 बजे के समय पर संचालित होना चाहिए ,लेकिन शिक्षकों की मनमानी से बच्चों के भविष्य से भी खिलवाड़ होता दिखाई दे रहा है जब स्कूल पर देखा तो ना तो शिक्षक थे न हीं विद्यार्थी और स्कूल पर लगे हुए थे ताले |

ऐसा ही एक और उदाहरण जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम सेमलिया बड़ा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय विकासखंड झाबुआ पर स्कूल पर सुबह 11:10 बजे पर ताले नजर आ रहे थे कहीं ना कहीं शिक्षकों की मनमानी और अपने तय नियम अनुसार स्कूल को संचालित करना और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करना ऐसा लगता है मानो आम बात हो गई हो |क्या शासन प्रशासन इस और ध्यान देगा और शासन द्वारा तय समय सीमा अनुसार जिले के शासकीय स्कूल संचालित होंगे या फिर यह शिक्षक यूं ही मनमानी करते रहेंगे |

Click to comment

Trending