झाबुआ

राम जन्मोत्सव पर शहर के मंदिरों में हुई महाआरती, महाप्रसादी का हुआ वितरण, प्राचीन श्री राम मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए संपन्न

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट

झाबुआ। राम नवमी पर्व (भगवान श्री रामजी) के जन्मोत्सव पर शहर के विभिन्न मंदिरों में 14 अप्रेल, रविवार को महाआरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन हुआ। राजवाड़ा के समीप स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस दिन लाेगों द्वारा अपने घरों पर कन्या भोज भी करवाया गया।
राम नवमी पर्व पर शहर के राजवाड़ा के समीप स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर पर सुबह 7 बजे श्री राम दरबार का अभिषेक कर सुंदर श्रृंगार किया गया। बाद जन्मोत्सव आरती हुई। सुबह 9 बजे से सुंदर कांड पाठ आरंभ हुआ, जो दोपहर 12 बजे तक चला। बाद महाआरती हुई। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। इस दौरान मंदिर परिसर में जमकर आतिबाजी भी की गई। तत्पचात् महाप्रसादी के रूप में 2 क्विंटल पंचामृत, केले एवं पंजेरी का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। मंदिर में र्दान हेतु सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, गोपाल शर्मा, सासंद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना द्वारा के साथ भाजपा से जिलाध्यक्ष ओमप्रका शर्मा, नगर मंडल पदाधिकारी भूपे सिंगोड़ ने र्दान लाभ प्राप्त किया। सभी आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी-सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
इन मंदिरों में भी हुई महाआरती
इसके साथ ही शहर के राधाकृष्ण मार्ग स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान श्री राधा-कृष्णजी का मनमोहक श्रृंगार राम नवमी के उपलक्ष में हुआ। यहां 12 बजे महाआरती बाद सभी ने महाप्रसादी स्टॉल पर कतार में खड़े रहकर प्राप्त की। समीप श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में भगवान श्री सत्यनारायणजी का सुंदर श्रृंगार कर दोपहर 12 बजे महाआरती बाद प्रसादी वितरण हुआ। इसी प्रकार श्री गोवर्धनाथ मंदिर श्री गौवर्धननाथजी एवं श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भगवान श्री चारभुजानाथजी का सुंदर एवं मनमोहकर श्रृंगार कर महाआरती बाद सभी को महाप्रसादी वितरित की गई। इसके अतिरिक्त छोटे तालाब स्थित राधा-कृष्ण विहारी मंदिर एवं लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित प्राचीन राम मंदिर में भी इस दिन महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ।

फोटो 001 -ः प्राचीन श्री राम मंदिर में सुंदर कांड पाठ हुआ।

फोटो 002 -ः सजा राम दरबार।

फोटो 003 -ः महाआरती का हुआ आयोजन।

फोटो 004 -ः राधा-कृष्ण मंदिर में श्रृंगारित राधा-कृष्ण।

फोटो 006 -ः श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में श्रृंगारित सत्नारायणजी।

फोटो 007 -ः श्रृंगारित श्री चारभुजा नाथजी।

फोटो 008 -ः लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित प्राचीन राम मंदिर में श्रृंगार भगवान।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

Click to comment

Trending