झाबुआ। शहर में रविवार को मौसम का तापमान एक बार फिर बढ़ा। 14 अप्रेल, रविवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूतनतम 22 डिग्री दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे अधिकतम तापमान रहा। इससे पूर्व 41.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रेकार्ड किया जा चुका है, लेकिन रविवार को इसमें ओर वृद्धि हो गई।
अप्रेल माह पूरी तरह से गर्मी से तप रहा है। गर्मी के मारे लोगों के कंठ सूख रहे है तो भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों को तरह-तरह के जतन करना पड़ रहे है। कहीं घरों-पेड़ों की छांव तो कहीं बगीचों में जाकर लोग सुकुन महसूस कर रहे है। इसके साथ ही शीतल पेय पदार्थों का भी लोग जमकर लुत्फ उठा रहे है। बाजारों में फलों में अंगूर, संतरे, नारंगी के साथ रेत ककड़ी भी ठेलगाडि़यों पर आवाज लगाकर बेची जा रहीं है, लोग इनकी जमकर खरीदी कर रहे है। अप्रेल माह में ही गर्मी अपने सितम ढ़ा रही है, मई माह शेष है। वहीं ऐसे में मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में तापमान में ओर वृद्धि की संभावना व्यक्त की है।