पेटलावद। संविधान निर्माता एंव विश्व रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के 128 वां जन्मोत्सव नगर में बड़ी धुमधाम के साथ मनाया गया। स्थानिय नई बस्ती काॅलेज के सामने स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया जहां कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आईएएस अनुविभागिय अधिकारी हर्षल पंचोली ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर दिप प्रज्जवलित कर गुलाल लगाकर माल्यार्पण किया। साथ हीं वहां उपस्थित समस्त भीम अनुयायी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन् किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अनुविभागिय अधिकारी श्री पंचोली ने बाबा साहेब की जिवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और उनके संघर्ष करने का तरिका बहुत हीं अलग था उन्होने अपने विचारों से कलम के माध्यम से संघर्ष किया। साथ हीं कहां कि हमें बाबा साहेब के बतायें रास्तो पर चलना चाहिए और सबसे पहले शिक्षित बनना है। बुद्धि का विकास हीं असली विकास है। और इतना पढ़ो की हमें सम्मान मिले और किसी से सम्मान मांगना न पडे। देश जब विकसित होगा जब महिलाएं पढेगी। नप. अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा ने कहां कि बाबा साहेब ने हर वर्ग का ध्यान रखा और देश का संविधान बनाया। आज हम जो भी है वह बाबा साहेब की देन है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उंकारसिंह मैड़ा ने कहां कि आज गलत मानसिकता वाले लोग बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करते है। लेकिन उन्हें यह नहीं पता की बाबा साहेब ने सभी वर्गो को एक समान रखा है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। उन्होने स्कुल मे बाहर बैठकर पढाई की और विदेश मे पढकर 32 डिग्रीया प्राप्त की और भारत को एक संविधान दिया। अजाक्स के नानुराम गामड ने भी बाबा साहेब के जीवन संघर्ष के बारे मे विस्तार से बताया की बाबा साहेब ने अपनी पुरी जींदगी मे संघर्ष के अलावा कुछ नही किया और उनके संघर्ष की वजह से आज हम खुले आसमान के तले खुली संास ले रहे है। साथ हीं बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर शिक्षा के माध्यम से समाज को संगठित कर मजबूत भारत बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करने का आहवान किया। कार्यक्रम को मुकुट चैहान, नरेन्द्रपाल सलुनिया, हेमन्त भट्ट ने भी संबोधित करते हुए बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला।
निकाली वाहन रैली।
माल्यापर्ण के बाद नगर में विशाल वाहन रैली निकाली। रैली प्रतिमा स्थल से शुरू होकर न्यु बस स्टेण्ड, पुराना बस स्टेण्ड, गाधी चैक, कहार मोहल्ला, झंडा बाजार, गणपति चैक, सीर्वी मोहल्ला से होती हुई पुनः प्रतिमा स्थल पर पंहुची जहां वाहन रैली का समापन किया गया। पुरी रैली के दौरान जय भीम के नारे पुरे नगर मे गंुज उठे। बाबा साहेब को हेप्पी बर्थ डे टु यु कहकर उनको बधाई दी गई। और पुरा नगर भीम मय हो गया। कार्यक्रम संयोजक पत्रकार मुकेश सिसौदिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया की बाबा साहेब का 128 वाॅ जन्मोत्सव समिति द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अम्बेड़कर राष्ट्रीय युवा संघ , अजाक्स, अखिल भारतीय बलाई समाज महासभा ,सफाईकर्मी संगठन ,लघुवेतन कर्मचारी संगठन ,आदिवासी छात्र संगठन, नगर परिषद का विशेष योगदान रहा। स्वागत भाषण डाॅ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सिसोदिया ने दिया। कार्यक्रम का संचालन अजाक्स के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश वसुनिया ने किया व आभार मनोज परमार ने माना। कार्यक्रम में पार्षद जगदीश जाटव, पूर्व पार्षद राजेश यादव, सोमला सिंगाड़, नेमालाल मेहसन, रामलाल धानुक, निर्मल संेगर, प्रेमचन्द्र सिसौदिया, शंकर राठौड, प्रकाश मुलेवा, गौतम गु्रप, श्री चैहान ,एन. एस.हंउंक, ओपीमालवीय, राजेश राठौड़, जीवन ठाकुर, पवन अटकान, दीपक धमाण, राकेश गोयल, निलेश सोनी, विक्रम चावड़ा, नितेश राठौड़ आदि समस्त क्षेत्र व नगर के भीम सैनिक उपस्थित थें।
फोटो पेटलावद 01 माल्यापर्ण करते एसडीएम हर्षल पंचोली।