कार्यकर्ताओं को सौपे गये दायित्वों का निर्वाह करना नैतिक दायित्व- ओम प्रकाश शर्मा भाजपा प्रत्याशी श्री डामोर 25 अप्रेल को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में दाखील करेगें नामांकन विधानसभा स्तरीय प्रबंधन समिति एवं लोकसभा संचालन टोली का हुआ गठन
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय प्रबंधन समिति एवं लोक सभा संचालन टोली की बैठक रविवार को भाजपा के लोक सभा कार्यालय पर सम्पन्न हुई । बैठक मे विशेष रूप् से मार्गर्दशन देने के लिये लोक सभा सह प्रभारी महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, लोकसभा पूर्णकालिक गेंदालाल बमनका , ताराचंद गादिया, जितेन्द्र पटेल, श्रीमती सुनिता अजनार, अजय पारेवाल, कल्याणसिंह डामोर उपस्थित थे ।
बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा सह प्रभारी महेन्द्रसिंह चानू बन्ना ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याी गुमानसिंह डामोर को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिये विधानसभा पंबंधन समिति एवं लोकसभा टीम को जो जो दायित्व सोपे गये है उन्हे पूरा करने के लिये कृत संकल्पित होकर कार्य करना हे । पूरे अंचल में माहौल भाजपा के पक्ष में है तथा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के झुठे वादों को लेकर अब आदिवासी मतदाताओं का भ्रम टूट चुका है तथा माहौल हमारे पक्ष मे होने से हमे एक जूट होकर घर घर दस्तक देकर केन्द्र की मोदी सरकार एवं शिवराजसिंह सरकार के समय लागू की गई जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देकर हितगा्हियों को मिले लाभो के बारे में बताना है । यदि ईमानदारी से कार्य किया तो 2014 की तरह फिर से भाजपा इस जिले में प्रचंड मतो से जीत दर्ज करावेगी | तथा केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाने मे हमारी भूमिका महत्वपूर्ण होगी । श्री चचा बन्ना ने आगे कहा कि सौपे गये दायित्वों को पूरे मनोवेग से पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मवारी है ।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंध समिति में जिन्हे जो जिम्मेवारी सौपी गई है उसे पूरा करना है तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हमे लीड लेकर भाजपा के पक्ष मे प्रचंड मतदान कराने मे भूमिका का निर्वाह करना है । वही लोकसभा संचालन समिति में भी प्रभावाली लोगों की भूमिका अहम हो गई है तथा गा्रम गा्रम में हितगा्रहियों से सपर्क करके केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी देने के साथ ही लोगों कोकांग्रेस द्वारा किये गये झुठे वादों के बारे में जानकारी देना होगी । श्री शर्मा ने बताया कि 25 अप्रेल को लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर हजारों लोगों की उपस्थिति में अपना नामांकन जमा करायेगें । इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नामांकन के समय विशेष रूप से उपस्थित रहेगें तथा शिवराजसिंह चौहान द्वारा भी मतदाताओं से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने के लिये अनुरोध किया जावेगा । श्री शर्मा ने दावे के साथ कहा कि इस बार लोक सभा में भाजपा की जीत निचित है तथा इस जीत के साथ ही केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के पद पर फिर से बनना तय है ।
पूर्णकालिक गेंदालाल बमनका ने भी कहा कि ये चुनाव राषट्र निर्माण के लिये एक महायज्ञ है जिसमें हमे अपने वोटे की आहूतिया देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।हमारी भावी पीढी को हमारी भूमिका को लेकर गर्व होगा । उन्हो ने कहा कि हमे जो जिम्मेवारी सोपी गई है उनका निर्वाह करना हमारा नैतिक दायित्व है और इस कसौटी पर भाजपा का प्रत्येक कर्मठ कार्यकर्ता खरा उतरा है और उतरता रहेगा । उन्होने कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं की लडाई है एक तरफ आसूरी शक्तिया है तो दूसरी तरफ देवतुल्य जनहितैषी लोग है,ये चुनाव राषट्रवादियों एवं राषट्रद्राहियों के बीच का चुनाव है। उन्होने काग्रेंस की रैलियों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पाकिस्तान परस्त नारे लगाये जाते है जबकि हमे राषट्रभक्तों को देश की सुरक्षा एवं देश की आन्तरिक शांति के लिये भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बना कर केन्द्र में फिर से मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये काम करना है । यहां का एक एक कार्यकता पूरी ताकत से लगा हुआ है और जीत भाजपा की होना तय है ।
बैठका संचालन कर रहे जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने इस अवसर पर विधानसभा प्रबंधन समिति तथा लोक सभा संचालन समिति के सदस्यों की जानकारी देते हुए आव्हान किया कि हमारी कडी मेहनत एवं घर घर तक सपंक्र एवं बुथ बुथ तक फैले नेटवर्क के चलते प्रचंड मतो से गुमानसिंह डामोर की जीत निचित है। बैठक में ओपी राय, मनोहर मोदी, लक्ष्मणसिंह नायक मेजिया कटारा, ललीत बंधवार, रामेशवर नायक, गोविन्द अजनार, अंकुर पाठक, राजेन्द्र सोनी, महेन्द्र तिवारी, अंबरिश त्रिवेदी, दीपक माहेशवरी, अजय सोनी, सचिन वाणी, महेश वर्मा, नरेन्द्र जैन, गोलू चौधरी, भानू भूरिया, स्वनिल सक्सैना, भवरसिंह बिलवाल, जितेन्द्र पांचाल, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे |