झाबुआ

विद्यालयाे मे रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर मतदान के लिये की अपील

Published

on

झाबुआ/पेटलावद -लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे विद्यार्थियो द्वारा रंगोली बनाकर एवं मतदाता जागरूकता संबंधी चार्ट बनाकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मे विद्यार्थियो ने रंगोली एवं चित्र बनाक
तथा सेल्फी लेकर दिया मतदान का संदेश

लाेकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्शन में मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान अंतर्गत जिले के उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ मे रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे विद्यार्थियो द्वारा रंगोली मे मतदाता जागरूकता संबंधी लोगो एवं नारे सजाकर एवं चार्ट मे चित्र बनाकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। तथा विद्यालय मे बनाये गये सेल्फी पांईट पर विद्यार्थियो द्वारा उत्साह पूर्वक सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
विधानसभा क्षेत्र थांदला मे छात्र-छात्राओ ने चित्र के माध्यम से की मतदान की अपील
निबंध प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन

झाबुआ /थांदला -जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिशि्‍चत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय थांदला में मतदाता जागरूकता के लिए शालेय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्र-छात्राओ ने चित्र के माध्यम से मतदाताओ को 19 मई 2019 को मतदान करने की अपील की। साथ ही निर्वाचन संबंधी गतिविधियो को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

Click to comment

Trending