झाबुआ

अभाविप ने राजवाड़ा से बस स्टेंड तक निकाली रन फॉर डेमोक्रेसी (मेराथन दौड़), राष्ट्र हित के लिए युवा-तरूणाई से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट

झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की जिला इकाई झाबुआ ने 23 अप्रेल, मंगलवार को सुबह 7.30 बजे शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा से ‘‘झाबुआ दौड़ेगा भारत दौड़ेगा‘‘ थीम के तहत रन फॉर डेमोक्रेसी (मेराथन दौड़) का आयोजन किया। जिसमें युवा एक जैसी वेशभूषा में राष्ट्र हित में युवा-तरूणाई से शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए दौड़े। बस स्टेंड पर मतदाता जागरूकता संबंधी नाटक भी हुआ।
दौड़ का नेतृत्व अभाविप के प्रांत मंत्री निलेश सोलंकी, जिला पदाधिकारियों में शक्तिसिंह देवड़ा, दर्शन कहार ,पंवार आदि ने किया। सभी ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष लगाते हुए दौड़ में हिस्सा लिया एवं शहरवासियों से लोकसभा चुनाव के तहत मतदान दिवस 19 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया। दौड़ में 50 से अधिक युवकों के साथ युवतियों ने भी सम्मिलित होकर मतदान जागरूकता का संदेश जन-जन को दिया। यह मेराथन दौड़ शहर के नेहरू मार्ग, आजाद चौक, चन्द्रोखर आजाद मार्ग, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, मेन बाजार, फव्वार चौक होते हुए बस स्टेंड पहुंची।
नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन
यहां मतदान की आवयकता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। बाद सभी ने मतदान का सिंबोल दिखाकर स्वयं के साथ सभी को आगामी 19 मई को मतदान करने हेतु संकल्प दोहराया।

फोटो 002 -ः झाबुआ के बस स्टेंड पर युवाओं ने मतदान का सिंबोल दिखाकर मतदाताओं को जागरूकता का दिया संदेश |

Click to comment

Trending