झाबुआ। संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान आगामी 19 मई को होना है। इससे पूर्व जिला पुलिस बल द्वारा 25 अप्रेल, गुरूवार देर शाम करीब 6.30 बजे डीआरपी लाईन मैदान से फलेग मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व स्वयं जिले के पुलिस कप्तान विनीत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर व एसडीएम के. सी. परते ने किया। यह फलेग शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकला।
फलेग मार्च में आगे पुलिस अधीक्षक श्री जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डावर के साथ रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल, एसडीओपी झाबुआ इडल मोर्य, एसडीओपी थांदला एवं एसडीओपी पेटलावद के साथ थाना प्रभारी झाबुआ नरेन्द्रसिंह रघवुं के अतिरिक्त जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, एसडीएम झाबुआ केसी परते, सीआईएस, बटालियन के पीछे पुलिस वाहन सायरन के साथ निकले। यह फलेग मार्च डीआरपी लाईन से राजगढ़ नाका, ब्लॉक कॉलोनी, नेहरू मार्ग, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, रूनवाल बाजार, थांदला गेट, मुख्य बाजार होते हुए बस स्टेंड पर समापन हुआ।
फोटो 007 -ः फलेग मार्च का नेतृत्व करते एसी श्री जैन एवं एएसपी श्री डावर।
फोटो 008 -ः फलेग मार्च में शामिल पुलिस अधिकारी-कर्मचारी।