झाबुआ

बिना किसी भय व डर के ..मतदान कर सके….. इस उद्देश्य को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला……

Published

on

केशवसिंह ठाकुर, कुंदनपुर |

कुंदनपुर में शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस 100 जवानों द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला जाे पुलिस चौकी से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्ग होली चौराहा , आजाद चौराहा ,कुमार मोहल्ला ,चामुंडा चौक से होते हुए पुनः पुलिस चौकी पर पहुंचा | लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन बिना किसी भय और डर के मतदान करें …..इस उद्देश्य को लेकर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला |फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीओपी झाबुआ, राणापुर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र चौहान ,कुंदनपुर चौकी प्रभारी दिलीप सिंह गोर द्वारा किया गया |

उल्लेखनीय हे की 19 मई 2019 को रतलाम झाबुआ अलीराजपुर लोकसभा का मतदान होना है जिसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण अलर्ट है लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण रूप से हो सके जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम इंतजाम किए गए हैं जनता के मन से अपराधियों और गुंडे तत्वों का भय खत्म हो सके…. इसलिए पुलिस समय समय पर अपना शक्ति प्रदर्शन कर जनता को भय मुक्त होने का संदेश देती है साथ ही साथ यह भी संदेश देती है कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए तैनात है इसके साथ ही साथ यह भी जागरूकता लाने का प्रयास करती है कि मतदान करने के लिए उन्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है वह बिना किसी भय व डर के मतदान करें |शनिवार स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला ,जिस में उपस्थित एसडीओपी झाबुआ राणापुर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र चौहान कुंदनपुर , पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप सिंह गौर, प्रधान आरक्षक जंगल सिंह मेडा ,आरक्षक जितेंद्र गुर्जर ,आरक्षक सुनील योगी , आरक्षक नरेंद्र यादव ,आरक्षक राजेश आदि उपस्थित थे |

Click to comment

Trending