झाबुआ

जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा झाबुआ द्वारा जैन संस्कार विधि से बच्चों का जन्मोत्सव मनाया…….

Published

on

झाबुआ – एक और जहां भौतिकवाद में जहां आमजन अपने जन्मदिवस पर केक काटकर ,डीजे व म्यूजिक सिस्टम का आनंद लेते हुए व पार्टी आयोजित कर अपना जन्मोत्सव मनाया जाता है वही जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज झाबुआ द्वारा शनिवार शाम को स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में जैन संस्कार विधि से बच्चों का जन्माेतसव मनाया गया |

शनिवार की सामायिक का क्रम शाम 7:00 से 8:00 बजे के पश्चात तेरापंथ समाज झाबुआ द्वारा बच्चों में जैन संस्कारों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर बच्चों का जन्म उत्सव जैन संस्कार विधि से मनाया गया | जिन बच्चों का जन्म दिवस अप्रैल माह में आया उन बच्चों का जन्मोत्सव मनाया गया | सर्वप्रथम बच्चों को तिलक लगाया गया |उसके बाद महिला मंडल द्वारा नव मंगलभावना का संज्ञान किया गया |बच्चों द्वारा उन मंगलभावना का उच्चारण किया गया |समाज जन द्वारा बच्चों के मंगल भविष्य की कामना की गई और शुभकामनाएं प्रेषित की |बच्चों द्वारा भी उपस्थित समाज जन का आशीर्वाद लिया गया और इस तरह से जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव मनाया गया |

Click to comment

Trending