झाबुआ

शिक्षा ,स्वास्थ्य, बेरोजगारी पर ध्यान देने के साथ साथ महिला सशक्तिकरण पर भी ध्यान दे सके …… ऐसा सांसद हाे

Published

on

झाबुआ – जिले में भीषण गर्मी के साथ ही तापमान में दिनोंदिन बढ़ोतरी होती जा रही है जिससे आमजन परेशान दिखाई दे रहे हैं वहीं लोकसभा चुनाव के कारण भी जिले का राजनीतिक समीकरण या राजनीतिक तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्याशी चुनाव प्रचार व जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान हेतु अपील भी कर रहे हैं प्रत्याशियों में एक ….समान मुद्दा है विकास का….. विकास किसका…? जब इस बारे में हम ने आमजन से राय जानने का प्रयास किया कि हमारा सांसद कैसा हो….. तो कई महिला मतदाता ने बताया कि जिले में सर्वप्रथम शिक्षा , स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं का ध्यान में रखकर काम करने वाला सांसद हो …… सांसद ऐसा हो जो जिले में पर्याप्त रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सकें , जिससे जिले की जनता अन्य प्रदेशों में रोजगार हेतु पलायन ना करें |महिला मतदाताओं ने यह भी बताया कि जो भी सांसद चुनकर आए सर्वप्रथम पानी के संग्रहण और पौधारोपण की ओर विशेष ध्यान दें सके |जिले में पर्याप्त तालाब , स्टॉप डेम आदि बनाया जाए जिससे पानी का संग्रहण हो सके जिससे पानी खेती के लिए उपयोग मे आ सके व आमजन की दैनिक सुविधाओं के लिए भी उपयोग हो सके |महिला मतदाता ने यह भी कहा कि हमारा सांसद ऐसा हो… कि जिले में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा रियायती दरों पर प्राप्त हो सके |ऐसी संस्थाओं और कालेजों का निर्माण हो जहां तकनीकी व शैक्षणिक शिक्षा कम फीस पर उपलब्ध हो सके | झाबुआ ,अलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है तथा जागरूकता के अभाव में ही इन जिलाे का साक्षरता का प्रतिशत कम है | इसलिए शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए |मतदाताओं ने यह भी बताया कि बालिकाओं व महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है इसलिए सांसद महिला कानून को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने में सराहनीय प्रयास करें | इसके अलावा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करें | जब टीम द्वारा महिला मतदाताओं से यह जानने का प्रयास किया कि हमारा रतलाम संसदीय सीट का सांसद कैसा हो…… तो झाबुआ की कुछ जागरूक महिला मतदाता ने अपनी राय व्यक्त की……

मेरी राय मे सांसद ऐसा हो …….जो शिक्षा ,स्वास्थ्य के साथ साथ पानी संग्रहण पर विशेष ध्यान दे सके |साथ ही साथ सस्ती और उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा हर बच्चे को दिलाने पर काम कर सके | क्योंकि गुणवत्ता युक्त शिक्षा के कारण ही आम जन में जागरूकता लाई जा सकती है |

डा. चारूलता दवे ,झाबुआ |

मेरी राय में सांसद ऐसा हो …….जो शिक्षा के विकास पर काम कर सके | शासकीय स्तर पर स्कूल और कॉलेज तैयार कर सस्ती और गुणवत्ता युक्त शिक्षा हर बच्चों को मिले ,इस और विशेष प्रयास कर सकें | क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो |

श्रीमती धनश्री लट्टू , झाबुआ |

मेरी राय में सांसद ऐसा हो जो जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे सके |जिले में डॉक्टर तो बहुत है पर संसाधनों की कमी के कारण कई बार मरीजों को क्रिटिकल कंडीशन में रेफर कर दिया जाता है जिससे कई बार उनकी जान भी चली जाती है संसाधनों की कमी काे ध्यान मे रखकर और स्वास्थ सुविधाओं पर विशेष ध्यान देकर काम कर सके |

बुलबुल पाटीदार , झाबुआ |

मेरी राय में सांसद ऐसा हो……. जो स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा पर विशेष तौर पर काम कर सकें | जिले में बेरोजगारों के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करा सके जिससे उन्हें पलायन न करना पड़े | इसके अलावा किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने में सांसद अपना पूर्ण सहयोग कर सकें |

श्रीमती स्वाति सुराणा ,झाबुआ |

मेरी राय में सांसद ऐसा हो ………बालिकाओं व महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है जनप्रतिनिधि जो भी चुन कर आए वह महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे सके और महिला कानून को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान दे |

श्रीमती अलका दातला, झाबुआ |

मेरी राय में सांसद ऐसा हो …….जो पानी के संग्रहण की ओर विशेष ध्यान दे सके अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा तालाब ,स्टॉप डेम आदि के निर्माण करवा कर पानी संग्रहण की ओर ध्यान दे सके जिससे क्षेत्र का भूजल स्तर में भी सुधार आए ,खेती के लिए किसान पानी का उपयोग हो सके और दैनिक उपयोग में भी पानी की कमी ना आए |

श्रीमती दीपाली पटेल , झाबुआ |

मेरी राय में सांसद ऐसा हो …..जो अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को प्रथम दृष्टया समझ सके फिर उन्हें हल करने का प्रयास करें |अपने बारे में ना सोचते हुए अपने क्षेत्र के विकास के बारे में सोचे और फिर देश के बारे में सोचें , तभी देश का सर्वागीण विकास होगा और देश शक्तिशाली बनेगा |

श्रीमती मीना गादिया ,झाबुआ |

मेरी राय में सांसद ऐसा हो …….जो संसदीय क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं… जैसे बिजली , पानी , रोड आदि काे ध्यान में रखकर काम कर सके और समस्या आने पर त्वरित हल करने में सक्षम हो जिससे जनता को परेशानी ना हो और दिक्कत है ना हो |

श्रीमती रानी कोठारी , झाबुआ

मेरी राय में सांसद ऐसा हो …..जिले में अनैतिक गतिविधियां ,अवैध शराब माफिया और अन्य आपराधिक गतिविधियों को शासन प्रशासन के साथ मिलकर उन पर कार्रवाई करने में अपना संपूर्ण योगदान दे सकें , ताकि आज की युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटक कर नशाखोरी और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त ना हो जाए |

श्रीमती हंसा गादिया , झाबुआ |

मेरी राय में सांसद कैसा हो …….जिले में बेरोजगारी की समस्या ज्वलंत है ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सकें ताकि पलायन ना करना पड़े और जिले में शिक्षा का स्तर बढ़ाने में अपना संपूर्ण योगदान दे सकें |

श्रीमती नीता भावसार , झाबुआ |

मेरी राय में सांसद ऐसा हो………. जो इस संसदीय क्षेत्र में पौधारोपण पर विशेष ध्यान दे सके तथा ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण के कार्यक्रम को महत्व दें व साथ ही महिला सशक्तिकरण पर भी काम कर सके और पानी की उपलब्धता की ओर ध्यान दे सके जिससे आमजन को पानी के लिए भटकना ना पड़े |

श्रीमती शर्मिला कोठारी , झाबुआ |

Click to comment

Trending