झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट
भारत को मिली आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता- ओम प्रकाशशर्मा
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाशशर्मा ने कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता मिली है। कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया जाना भारत सरकार की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निरंतर प्रयासों का सफल नतीजा है। भारत की इस जीत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जहां भारत की साख और अधिक बढ़ी है, इसी के साथ आतंकवादियों तथा पाकिस्तान को भी एक कड़ा संदेश पहुंच गया है।
लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने कहा कि भारत में आतंकवाद की अनेक घटनाओं के पीछे पाकिस्तान द्वारा पाला गया यह कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर शामिल रहा है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के इस सरगना को भारत सरकार द्वारा लगातार कई वर्षो से अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे, किन्तु पड़ौसी देश चीन के द्वारा अपने स्वार्थ और भारत पर निरंतर अप्रत्यक्ष्य दबाव बनाने की नियत से संयुक्त राष्ट्र ने इसे बीटो पावर का उपयोग करके बचाया जा रहा था। पिछले दिनों जब पुलवामा में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमला होने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 अस्थाई सदस्यों में से 14 सदस्यों के समर्थन और दबाव ने इसका पक्ष लेने वाले चीन को भी झुकने के लिये विवश कर दिया। अंततः मसूद अजहर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया गया, जो कि निश्चित रूप से ही मोदी सरकार की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी कूटनीतिक सफलता है। आपने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसके लिये बधाई भी दी।
———————————————————–