झाबुआ

निर्वाचन आयोग ने संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव हेतु सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों की नियुक्तियां की, निर्वाचन संबंधी समस्या से करवा सकते है अवगत

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट

झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों की नियुक्तियां की गई है।
यह जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ प्रबल सिपाहा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र आलीराजपुर-191, जोबट-192, झाबुआ-193 एवं थांदला-194 के लिए प्रेक्षक शांतनु (आईएएस-1997) को सामान्य प्रेक्षक, मोबाईल नंबर 87708-61086, मिलने का समय शाम 5 से 6 बजे स्थान मीटींग हॉल गेल रेस्ट हाऊस झाबुआ एवं लाईजिनिंग अधिकारी प्रांत आर्य, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मोबाईल नंबर 94254-03612, विधानसभा पेटलावद-195, रतलाम ग्रामीण-219, रतलाम शहर-220 एवं सेलाना-221 प्रेक्षक डॉ. अहमद इकबाल आईएएस-2019 को सामान्य प्रेक्षक मोबाईल नंबर 70678-56536, मिलने का समय शाम 5 से 6 बजे तक मीटिंग हॉल गैल रेस्ट हाऊस झाबुआ, लाईजिनिंग अधिकारी पीसी सांकला, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग झाबुआ मोबाईल नंबर-94254-87061 एवं रतलाम-24 रतलाम संसदीय क्षेत्र हेतु डॉ. एसके गाधवी आईपीएस-2003, पुलिस प्रेक्षक, मोबाईल नंबर-74898-99170, मिलने का समय शाम 5 से 6 बजे तक, मीटिंग हॉल गेल रेस्ट हाऊस झाबुआ एवं लाईजिनिंग अधिकारी जोरावरसिंह सिसौदिया, उपनिरीक्षक पुलिस झाबुआ मोबाईल नंबर 96911-05115 रखा गया है।

फोटो 006 -ः लोकसभा चुनाव 2019।

Click to comment

Trending