झाबुआ। लोकसभा चुनाव के तहत 19 मई को इस संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले मतदान को लेकर हर कोई किसी ना किसी तरीके से मतदान जागरूकता का संदेश दे रहा है, ताकि संसदीय क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान हो सके और मतदान के माध्यम से अपने क्षेत्र के लिए एक अच्छे सांसद का चयन करने के साथ एक अच्छी सरकार बनाने में हर मतदाता सहभागी बन सके।
इसी क्रम में झाबुआ के रामकृष्ण नगर में शासकीय कर्मचारी भेरूसिंह सोलंकी की पत्नी कमला सोलंकी एवं पोते उज्जवल सोलंकी ने अपने घर के आंगन में सुंदर रांगोली का निर्माण किया। जिसमें नीचे रंग से लिखा ‘‘सब मिलकर करो मतदान’’, का संदेश देते हुए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। रामकृष्ण नगर निवासियों ने दादी-पोते के इस कार्य की प्रशंसा की।