झाबुआ

राजगढ़ नाका बना सीमेंट गाड़ियों का पार्किंग स्थल यातायात विभाग बना लापरवाह

Published

on

झाबुआ शहर की यातायात व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है यातायात व्यवस्था में सुधार होने के बजाय शहर में जगह-जगह जाम लगना उनकी कार्यप्रणाली पर एक प्रश्न चिन्ह है यदि हम बात करें शहर के राजगढ़ नाके की तो अल सुबह से ही सीमेंट के ट्रक इस नेशनल हाईवे की शोभा बढ़ाते हैं जो करीब शाम 4:00 बजे तक इस नेशनल हाईवे पर खड़े रहकर राजगढ़ नाका की यातायात को बाधित करते है यह सीमेंट का ट्रक , व्यापारी की दुकानों के आगे सुबह 8:00 बजे से ही खड़े होकर पूरे दिन भर खड़े रहते हैं व्यापारी द्वारा भी इन गाड़ियों को खाली नहीं किया जाता है जिससे यातायात तो बाधित होता ही है साथ ही साथ इस उड़ती हुई सीमेंट से आमजन के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है व्यापारी द्वारा भी अपना आर्थिक लालच और आर्थिक हित साधने के उद्देश्य को लेकर ही इस तरह पूरे दिन भर इन सीमेंट गाड़ियों को नेशनल हाईवे पर खड़ा किया जाता है लेकिन क्या कारण है कि यातायात विभाग यह सब देख कर भी अनजान बना हुआ है क्या यातायात विभाग किसी दुर्घटना के घटित होने का इंतजार कर रहा है या फिर इस रसूखदार व्यापारी से किसी तरह का कोई भय है |

Click to comment

Trending