झाबुआ

क्या राहुल गांधी जनता को इन सवालो  का जवाब देगें ? ……..जिला भाजपाध्यक्षद्वय ओम प्रकाश शर्मा एवं किशोर शाह ने कांग्रेस की कथनी करनी का खुलासा करते हुए दागे 25 सवाल…..

Published

on

झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट…..
झाबुआ । लोकसभा चुनाव में पूरे देश में मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये जबरजस्त लहर चल रही है और गा्म खेडो से लेकर महानगरों तक सभी मतदाताओं द्वारा एक ही स्वर में फिर से मोदी के नारों के साथ भारतीय जनता पार्टी को केन्द्र में प्रचंड मतों से भाजपा एनडीए की सरकार बनाने का पक्का इरादा व्यक्त किया है । कांग्रेस पार्टी के नेतागण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यापक जनसमर्थन को लेकर बौखला गये है और अनर्गल बयान बाजी के साथ ही अपशब्दों का उपयोग करने लगे है। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के राषट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी अब मालवा निमाड में अपने कांग्रेस पार्टी के खिसकते आधार को बचाने के लिये भ्रमण पर आरहे है। इसे लेकर झाबुआ जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, आलीराजपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष किशोर शाह ने राहूल गांधी के दौरे को लेकर उनसे 25 सवाल किये है तथा उनका सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस पार्टी का जवाब चाहा है। ताकि जनता को कांग्रेस पार्टी जो हमेशा झुठ के पुलिंदों पर अपनी राजनीति करती रही है की वास्तविकता जनता जनार्दन के सामने आसकें । जिलाध्यक्ष द्वय ने राहुल गांधी से जवाब मांगते हुए कहा है कि 1. आपने विधानसभा चुनाव मे सरकार बनने पर 10 दिन के भीतर मध्यप्रदेश के सभी किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ करने का वादा किया था वह पूरा क्यों नहीं हुआ ? 2….. यदि कर्ज माफ नहीं हुआ तो आपने 11वे दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस्तीफा क्यों नहीं लिया ? 3…… चुनाव आचार संहिता कहती है कि पूर्व से चल रहे जनकल्याण के कार्य आचार संहिता के कारण रोके नहीं जा सकते तो फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आचार संहिता का हवाला देकर कर्ज माफी से मुंह मोड़ने वाला मैसेज लाखों किसानांं को क्यों भेजा ? 4……. क्या आप मध्यप्रदेश के किन्हीं 4 युवाओं का नाम बताने की कृपा करे, जिन्हें आपकी सरकार ने पिछले 4 महिनों में बेरोजगारी भत्ता दिया हो ? 5…… पंचायत-पंचायत में गौशाला के निर्माण कें वादे का क्या हुआ। गौमाता तो आज भी भीषण गर्मी में सड़क पर दम तोड़ रही है ? 6. ……प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिये किसानों की सूची कमलनाथ सरकार केंद्र को क्यों नहीं भेज रही ? 7…… सवर्ण आरक्षण को लेकर आपकी सरकार की बेरूखी का कारण स्पष्ट कीजिए ? 8. दिग्विजय सिंह भगवा और हिंदु को आतंक से जोड़ते है इस पर आपकी क्या राय हेै ? 9. …..आपके कद्दावर नेता ने सेना अध्यक्ष को गली का गुण्ंडा कहा, क्या आप उनकी राय से इत्तेफाक रखते है ? 10. …..आपने चुनाव घोषणा-पत्र मे देशद्रोह का कानून समाप्त करने करने की बात कही है। , ऐसा करके आप कितने तिरंगे जलवाना चाहते है और देश के कितने टुकड़े करने की आकांक्षा है ? 11…… सेना के विशेषाधिकार अफ्सा को समाप्त करने के पीछे क्या कारण है ? क्या आप उन लोगों की राय से सहमत हैं जो सेना के जवानों को बलात्कारी कहते है ं। 12……. आपको भारत की सेना के सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे पराक्रम पर आपत्ती क्यों है ? 13……. आप अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए सेना के मनोबल को तोड़ने का कुत्सित प्रयास कर रहे है ? 14…… आपके नेता दिग्विजय सिंह जाकिर नाइक को शांतिदूत कहते है ं, जबकि हाल ही में श्रीलंका के बम विस्फोटों मे जाकिर नाइक की भूमिका पाई गई है। क्या आप दिग्विजय सिंह को उनकी राय के लिए फटकार लगायेगें ? 15….. कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किये जाने पर आपकी पार्टी के नेता पाकिस्तान की भाषा क्यों बोल रहे है ? 16……. जब डोकलाम में भारत और पाकिस्तान की सेना, आमने-सामने थीं तब आप दिल्ली मे चीन के राजदूत से गुपचुप क्यों मिल रहे थे ? 17……. देश की आजादी के 70 सालो बाद यदि आप न्याय योजना की बात करते है तो साफ है कि आपने 60 सालों तक शासन करते हुए देश के लोगोंं के साथ लगातार अन्याय किया है। क्या यह सही है? 18…… न्याय योजना के तहत आपने 72 हजार रूपये प्रतिवर्ष देने की बात कही है, लेकिन आप देश को यह क्यो नहीं बताना चाहते कि इतना पैसा कहा से आयेगा ? 19…… क्या यह न्याय योजना आपके द्वारा पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के किसानों को चुनाव पूर्व कर्ज काफी के झांसे की तरह है ? 20…. मध्यप्रदेश की सरकार ने 4 महीने मे तबादला उद्योग चलाकर जो 281 करोड़ का धोटाला किया है। उस पर आपकी क्या राय है? 21…… यह पैसा तुगलक रोड घोटाले कें नाम से जाना गया है, क्या आप इसका स्पष्टिकरण देना चाहेंगे। 22…… मध्यप्रदेश में चार महिने के भीतर मासूम बच्चों का अपहरण, हत्या, बेटियो के साथ बलात्कार और पुलिस अधिकारियो की खुलेआम हत्या को लेकर आप क्या कहना चाहेगें ? 23…… आप भारत के प्रधानमंत्री को अपशब्दाे से संबोधित करने के बाद न्यायालय में माफी मांगते है और बाहर आकर फिर उन्हीं अपशब्दों का प्रयोग करते है क्या यह आपकी मानसिक विकृति है। 24…… मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने गुना के बसपा प्रत्याशी को खरीदकर बैठा दिया है और उस पर मायावती जी ने परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। आप मायावती की चेतावनी का क्या जवाब देना चाहते है ?तथा 25…… कमलनाथ सरकार आते ही मध्यप्रदेश में भारी बिजली कटौती शुरू हो गई है और इस कटौती के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री विभाग के अधिकारी,व कर्मचारियो ं को भाजपा का ,एजेंट बता रहे है ं। इस पर आपका क्या मत है।
श्री शर्मा एवं श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ लोगों को भ्रमित करके तथा किसानों की कर्ज माफी के नाम पर मध्यप्रदेश में लुली लंगडी सरकार तो बना ली है किन्तु कांग्रेस पार्टी जनता से किये गये अपने वादों को पूरा नही कर पारही है। ऐसे मे कांग्रेस के राषट्रीय अध्यक्ष के मालवा-निमाड के दौरे में जनता द्वारा पुछे गये सवालों का राहूल गांधी अगर जवाब नही देगें तो जनता इस लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने में पीछे नही रहेगी ।

—————————————————-

Click to comment

Trending