घर-घर जाकर बीएलओ कर रहे मतदाता पर्चियों का वितरण, मतदान केंद्र अनुसार हो रहा कार्य , दिव्यांग, वृद्ध एवं गर्भवती महिलाओं को दे रहे निर्वाचन आयोग की सुविधाओं की जानकारी…………..
झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्चाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा के निर्दे पर संपूर्ण जिले में बीएलओ वार्ड अनुसार ड्यूटी पर तैनात होकर लोकसभा चुनाव के तहत मतदान से पूर्व मतदाताओं के घर-धर जाकर मतदाता पर्चियां वितरित कर रहे है। साथ ही उन्हें इस दौरान निर्वाचन आयोग की मांनुसार आगामी 19 मई को मतदान दिवस पर आवयक रूप से मतदान करने हेतु भी प्रेरित किया जा रहा है।
इस बार मतदान केंद्र अनुसार मतदाताओं को पर्चियां वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। जिस मतदान केंद्र से जितने मतदाता जुड़े हुए है, उन सभी को बीएलओ घर-धर जाकर मतदान पर्चियां दे रहे है, ताकि उन्हें मतदान दिवस पर केंद्र पर आकर सूची में अपना नाम ढूढ़ने की माक्कत ना करना पड़े, वे सीधे मतदाता पर्ची दिखाकर एवं इसके साथ अपना आईडी प्रूफ (परिचय पत्र – वोटर आईडी, आधार कार्ड, रान कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड) आदि अन्य आईडी पू्रफ दिखाकर मतदान करने में सुविधा हो।
वार्ड क्र. 6 में बीएलओ रंजना चंद्रावत कर रहीं मतदाता पर्चियों का वितरण
झाबुआ के वार्ड क्र. 6 में श्रीमती रंजना गजेन्द्रसिंह चंद्रावत द्वारा मतदाताओं के घर-धर जाकर मतदाता पर्चियों का वितरण किया जा रहा है। बीएलओ श्रीमती चंद्रावत से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि जनपद पचांयत झाबुआ के सामने शासकीय माध्यमिक विद्यालय गडढ़ा स्कूल, मतदान केंद्र से जो मतदाता जुड़े हुए है, उनको पर्चियों का वितरण कार्य उनके द्वारा हो रहा है। श्रीमती चंद्रावत ने बताया कि इस दौरान वे दिव्यांग, वृद्ध मतदाता एवं गर्भवती महिलाएं मिलने पर उन्हें यह जानकारी भी दे रही है कि आपको मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विष व्यवस्था की गई है। आपको वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ दिव्यांगजनों के लिए मतदान स्थल पर व्हील चेयर के साथ दिव्यांग, वृद्धजन तथा गर्भवती महिलाएं बिना कतार में खड़े रहकर सीधे मतदान कर सकते है। बीएलओ द्वारा मतदान पर्चियों का वितरण कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
फोटो 015 -ः झाबुआ के वार्ड क्र. 6 में शार्दुल भंडारी को मतदाता पर्ची प्रदान करते बीएलओ श्रीमती रंजना गजेन्द्रसिंह चंद्रावत।