झकनावदा में पांच दिवसीय केशरियानाथ प्रतिष्ठा महा-महोत्सव…………….. तृतीय दिवस ऐतिहासिक जल कलश यात्रा के साथ नवग्रह, अष्टमंगल व दसदिग्पाल पाटला पूजन हुआ……………
झाबुआ से दौलत गाेलानी की रिपोर्ट…….
झाबुआ। झकनावदा नगर में केशरियानाथ प्रभु के पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव दादा गुरूदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवे श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीष्वरजी मसा., मालवशिरोमणि मुनिराज श्री पियूषचन्द्रविजयजी मसा, युवाप्रेरक मुनिराज रजतचन्द्रविजयजी मसा, ज्ञानप्रेमी मुनिराज पुष्पेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज रूपेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज प्रितियषचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जिनचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जीतचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जनकचन्द्रविजयजी मसा. एवं वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभा श्रीजी मसा एवं साध्वी श्री संघवणश्रीजी मसा की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वलोचना श्रीजी मसा. आदि ठाणा-9 साध्वीवृंद की निश्रा में प्रारंभ हो चुका है। श्री केशरीयानाथ प्रभु की प्रतिष्ठा को लेकर झकनावदा नगर में चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है। जिन मंदिर सहित पूरे नगर को विद्युत सज्जा से जगमग किया गया है। जैन ही नहीं जैनेत्तर समाज में भी प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे नगर में हर्ष छाया हुआ है।
सोमवार को प्रातःकाल आचार्यश्री की निश्रा में कुंभ स्थापना की विधि रमणलाल शांतिलाल मांडोत परिवार द्वारा पूर्ण करवाई गई। पश्चात् अखंड दीपक श्रीमती कमलाबाई कालूराम वोहरा परिवार द्वारा प्रज्जवलित किया गया। ऐतिहासिक नव कलश जल यात्रा की पूजा-विधान करवाया गया। जल कलश यात्रा जल भरने के लिए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अंतिम छोर पर स्थित कुएं पर जल देवता का आव्हान कर, पूजन कर, नव कलशों में जल भरकर पुनः श्री केशरियाजी मंदिर पर आई। इस यात्रा का आयोजन श्रीमती सोहनदेवी हीरालालजी बरबेटा परिवार की ओर से किया गया। इस जल से प्रभु के अट्ठारह अभिषेक व दादा गुरुदेव के पांच अभिषेक किए जाएंगे।श्रीमती घीसीबाई चांदमल सेठिया परिवार की ओर से नवग्रह, अष्टमंगल, दसदिग्पाल पाटला पूजन किया गया पूजा विधान हेमन्त वेदमुथा विधिकारक एवं उनकी टीम द्वारा संपन्न कराया गया। मंत्रोच्चार आचार्यश्री एवं मुनि भगवन्तों द्वारा किए गए। बड़ी संख्या में समाजजनों ने पूजन में हिस्सा लिया।
आज दिनभर हुए यह आयोजन
दोपहर में श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन का लाभ झमकलालजी भेरुलाल मांडोत परिवार द्वारा लिया गया। सुबह की नवकारसी का लाभ श्रीमती घीसीबाई चांदमलजी सेठिया परिवार द्वारा, दोपहर स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रीमती सोहनबाई समरथमलजी कोटडिया परिवार, शाम के स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रीमती प्रेमलता सुजानमलजी कोठारी परिवार द्वारा लिया गया। प्रभु की आंगी व भक्तिभावना का लाभ श्रीमती रेशमबाई कांतिलालजी परिवार द्वारा लिया गया । रात्रि में रंगारंग भक्ति भावना देवेष जैन मोहनखेड़ा द्वारा की गई । प्रतिष्ठा महोत्सव की मेहंदी वितरण का लाभ श्रीमती चंदाबाई बोकडिया परिवार ने लिया। झकनावदा नगर के जैन समाजजन 13, 14, 15 मई, तीन दिवस तक अपने समस्त व्यापार व्यवसाय को पूर्णतः बंद करके प्रभु भक्ति में लीन होंगे।
14 मई को यह होगा कार्यक्रम
मंगलवार की सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में आचार्यश्री की निश्रा में नन्दावर्त पूजन होगा जिसका लाभ मगनलाल कस्तुरचंद नजरबाई सोलंकी परिवार झकनावदा बैंगलोर वालों ने लिया है। इसके पश्चात् अट्ठारह अभिषेक व दादा गुरुदेव के पांच अभिषेक की विधि संपन्न की जाएगी। संध्याकाल में कुमारपाल बनकर प्रभु की आरती के पश्चात् गांव सांझी चोविसी, भक्ति भावना के साथ चढ़ावों की जाजम बिछाई जाएगी।
फोटो 009 -ः नगर में निकाली गई जल कलश यात्रा।
फोटो 010 -ः आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीजी मसा की निश्रा में विभिन्न पूजन हुई संपन्न।