झाबुआ

वन स्टॉप सेंटर पर ली गई मतदान की शपथ……………….किसी भी प्रलोभन के आकर नहीं करेंगे मतदान

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट…….
झाबुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर (सखी) के समस्त स्टॉफ और उपस्थित पक्षकारों ने लोक तंत्र के महापर्व रूपी चुनावी यज्ञ में अपने एक बहुमूल्य वोट की आहूति देने हेतु कृत-संकल्पित होकर शपथ ली।
वन स्टॉप सेंटर की वरिष्ठ काउंसलर श्रीमती अर्चना राठौर (अभिभाषक) ने सभी को मतदान के लिए शपथ दिलवाई कि हम स्वयं सबसे पहले मतदान करेंगे। पश्चात् अपने ईष्ट मित्रों, आस-पड़ौसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। हम वृद्धजनों, विकलांगों को पोलिंग बुथ पर लाकर उनहें भी मतदान करने में सहयोग प्रदान करेंगे। हम अपनी बुद्धि और विवेक से योग्य व्यक्ति का चयन कर मतदान करेंगे। हम किसी भी प्रलोभन में आकर मतदान नहीं करेंगे। हम मतदान में शांतिपूर्वक अपनी भागीदारी करते हुए अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवय करेंगे। इस अवसर पर प्रासनिक अधिकारी लीला परमार, नवनियुक्त काउंसलर कल्पना भावसार, रेणु, मार्था डामोर, अंजु, कलसिंह भूरिया, पार्षद वार्ड क्र.1 मेघनगर एवं अन्यजन उपसिथत थे।

फोटो 002 -ः वन स्टॉप सेंटर में मतदान करने की ली गई शपथ।

Click to comment

Trending