झाबुआ

लोकसभा चुनाव में मतदान के पूर्व पुलिस बल ने निकाला फलेग मार्च, ताकि शहर में बनी रहे शांति व्यवस्था……………….

Published

on

झाबुआ से पीयूष गादिया व दौलत गोलानी की रिपोर्ट………….

फाेटाे – पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च |

झाबुआ। संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान आगामी 19 मई को होगा, जिससे पूर्व जिला मुख्यालय झाबुआ पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के उद्देय जिला पुलिस बल ने शहर में फलेग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का उद्देश्य कि आप निर्भीक, निर्भय होकर अपना मतदान कर सकें |आप को मतदान करने के लिए किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है |
फलेग मार्ग की शुरूआत शहर के डीआरपी लाईन स्थित पुलिस मैदान शाम करीब 6:00 बजे से हुई। जिसमें आगे चार पहिया वाहनों पर सायरन बजाते हुए पुलिस के चार पहिया वाहन निकले। फलेग मार्ग में विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल, एसडीओपी झाबुआ इडला मोर्य, थाना प्रभारी झाबुआ नरेन्द्रसिंह रघुवंशी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी अपने-अपने वाहनो के साथ काफिले में शामिल रहे। इसके पीछे फलेग मार्च करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, एसएसबी कमांडेट चले। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण रूप से हो सके जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम इंतजाम किए गए हैं जनता के मन से अपराधियों और गुंडे तत्वों का भय खत्म हो सके…. इसलिए पुलिस समय समय पर अपना शक्ति प्रदर्शन कर जनता को भय मुक्त होने का संदेश देती है साथ ही साथ यह भी संदेश देती है कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए तैनात है इसके साथ ही साथ यह भी जागरूकता लाने का प्रयास करती है कि मतदान करने के लिए उन्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है वह बिना किसी भय व डर के मतदान करें |
यह रहा फलेग मार्च का मार्ग
फलेग मार्च का रूट डीआरपी लाईन से राजगढ़ नाका, रातीतलाई क्षेत्र, कुरैी कंपाउंड, बाबेल कंपाउंड, मालीसेरी, भोज मार्ग, कॉलेज मार्ग, राजवाड़ा, मोलाना आजाद मार्ग, हुसैनी चौक से पुनः राजवाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग, सरदारभगतसिंह मार्ग, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, मेन बाजार, फव्वारा चौक होते हुए बस स्टेंड पर समापन हुआ।

फोटो 007 -ः पुलिस बल ने शहर में निकाला फलेग मार्च, फलेग मार्च एसएसबी कमांडेट।

Click to comment

Trending