झाबुआ

शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय का हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट……………

Published

on

झाबुआ से दौलत गाैलानी……

झाबुआ। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा घोषित किए गए हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम में शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ का कक्षा 10वीं का 96.58 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 97.36 प्रतिशत रहा है।
यह जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्य श्रीमती आया कुरैशी ने बताया कि कक्षा 10वीं में कुल 205 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 198 छात्र-छात्राएं उर्त्तीण हुए। 187 प्रथम श्रेणी में एवं 11 द्वितीय श्रेणी मे पास हुए। 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतित से अधिक अंक हासिल किए। संस्था में सर्वाधिक अंक राहुल पिता शंकरसिंह मेड़ा ने 500 में से 471 अंक अर्जित किए। छात्र जिले की मेरिट सूची में आने से एक नंबर से पीछे रह गया। इसी प्रकार कक्षा 12वी में कुल 227 विद्यार्थी ने परीक्षा दी। 221 उर्त्तीण हुए। 211 प्रथम श्रेणी एवं 10 द्वितीय श्रेणी में पास हुए। 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतित से अधिक अंक हासिल किए।
तीन विद्यार्थी आए जिले की मेरिट सूची
कक्षा 12वीं में तीन विद्यार्थी जिले की मेरिट सूची में आए है। जिसमें हर्षिका श्रीवास्तव ने कला संकाय में 500 में से 453 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट सूची में प्रथम, फुलसिंह भयडि़या ने कला संकाय में 500 में से 452 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं किर्ती पालिवाल ने गणित संकाय एवं आईटी में 500 में से 462 अंक हासिल कर जिले की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में सभी उर्त्तीण छात्र-छात्राआें को संस्था प्राचार्य श्रीमती कुरैी सहित विद्यालय के समस्त िक्षक-िक्षिकाओं एवं स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Click to comment

Trending