झाबुआ से दौलत गोलानी……………
झाबुआ। शहर के राजवाड़ा पर पानी की टंकी के समीप 16 मई, गुरूवार को निजी तौर पर खुदाई कार्य होते देखा गया, जिसमें बाल श्रमिक से कार्य लेते देखा गया। जिला प्रशासन इन दिनों जहां मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में लगा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर खुले रूप से सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ते देखी जा सकती है। प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देकर बाल श्रमिकों से कार्य लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की आवशयकता है | वहीं दूसरी ओर संबंधित विभाग एसी कमरों में बैठकर मात्र कागजी खानापूर्ति में लगा हुआ है जिससे कार्रवाई के अभाव में बच्चों का शोषण हो रहा है |