झाबुआ

भीषण जलसंकट से झकनावदा की जनता परेशान…….. झकनावदा की महिलाओं ने किया पंचायत -सरपंच-सचिव का घेराव –

Published

on

झकनावदा (झाबुआ) – पेयजल की समस्या को लेकर ग्राम झकनावदा में महिलाओं में आक्रोश देखने को मिला |गांव की महिलाओं ने एकत्रित होकर ग्राम पंचायत झकनावदा का घेराव किया व पानी ना आने की समस्या से सरपंच व सचिव को रूबरू करवाया | जल्दी ही जल प्रदाय की व्यवस्था का आश्वासन मिलने के बाद ही महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ |

गर्मी की शुरुआत से ही क्षेत्र मे पानी की भीषण समस्या को लेकर खबरे आना शुरू हो गयी थी। ग्राम झकनावदा में जल प्रदाय का जिम्मा पंचायत के पास है ग्राम झकनावदा की जनसंख्या करीब 3226 है झकनावदा ग्राम की महिलाओं ने बताया कि माही किनारे बसे गाँव झकनावदा में भी भीषण जलसंकट है। गाँव के लोगो को 1 माह से नलजल योजना से मिलने वाला पानी नही मिला है। टंकियों पर पानी की लंबी कतारें लग रही है। महिलाओं ने यह भी बताया कि विगत 1 माह से वह अपने निजी व्यवस्था से या रुपए देकर पानी के टैंकर खरीद रहे थे और अपना दैनिक उपयोग के लिए पानी व पीने के पानी की व्यवस्था कर रहे थे लेकिन पानी की उपलब्धता नहीं होने से अब शुल्क देने के बाद भी टैंकर मालिक ने पानी देने से इंकार कर दिया है |महिलाओं का यह भी कहना है कि कोई भी जनप्रतिनिधि द्वारा या जिला प्रशासन द्वारा पानी की विकराल समस्या को देखते हुए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं आमजन पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं सशुल्क देने के बाद भी पानी की उपलब्धता नहीं हो पा रही है दैनिक उपयोग के अलावा व पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं हो पा रही है जिससे महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व बच्चे भी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन माही नदी किनारे बसे गाँव मे पानी की समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाये जा रहे है। जिससे ग्रामीणों एवं महिलाओ में रोष व्याप्त है। जिसके चलते सोमवार को गाँव की महिलाओं ने पंचयात सरपंच एवं सचिव का घेराव किया। महिलाएं हाथों में पानी के खाली डिब्बे लेकर घेराव करने पहुची। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों को सांसद, विधायक सहित कई बड़े अधिकारियों ने पानी की समस्या हल करने के आश्वासन दिये है परंतु अभी तक कोई ठोक कदम उठाकर समस्या का निराकरण नही किया गया जिससे ग्रामीण आंदोलित है। प्रश्न यह उठता है की जब जल प्रदाय की व्यवस्था पंचायत के पास है और विगत 1 माह से जल प्रदाय नहीं किया गया तो सरपंच व सचिव ने इस और ध्यान क्यों नहीं दिया ? वहीं सचिव भीम सिंह कटारा का कहना है कि जल्द ही माही का पानी लाकर जल प्रदाय करने की व्यवस्था की जा रही है दो-तीन दिन में समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा |

Click to comment

Trending