झाबुआ से राजेंद्र सोनी की रिपोर्ट……..आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर सौपी गई जिम्मेवारीमुख्य आयोजन 16 जून को- ठाकुरजी नगर भ्रमण कर पहली बार पहूंचेगें गिरधर विलास बाडीझाबुआ। नगर के हृदयस्थल पर स्थित श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में प्रातः स्मरणीय भगवान श्री गोवर्धननाथजी के 151 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ज्येठ शुक्ल तृतीया से चतुर्दश अर्थात 6 जून से 16 जून तक भव्य पैमाने पर पूज्य दिव्येश कुमार जी महाराज की निश्रा में पाटोत्सव मनाने को लेकर रविवार को रात्री 8 बजे से मंदिर समिति के गोपाल हरसौला के मुख्य आतिथ्य में वैषणवजनों की बैठक का आयोजन करके कार्यक्रम को मनाये जाने के लिये बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री हरसौला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है । मुख्य प्रबंध समिति में गोपाल हरसौला, लक्ष्मीनारायण शाह, हरिचन्द्र शाह, प्रदीप शाह, राजेन्द्र अग्निहौत्री, जितेन्द्र पटेल, कीर्ति भावसार, अजय रामावत, अजय पोरवाल,, महेश हरसौला, लक्ष्मीकांत सोनी, कमलेश पुषपकरण सोनी, शरद पारीक, उमांकर मिस्त्री, कन्हैयालाल राठौर, राजेन्द्र मोदी को लिया गया हे । आवास समिति में किशोर भट्ट, प्रदीप शाह, मनोहर नीमा, लक्ष्मीकांत सोनी,, दीपक टेलर, संग्रहण समिति में गोकूलेश आचार्य, रमेश त्रिवेदी, हरिश शाह, उमा शंकर मिस्त्री, प्रदीप शाह, महेश हरसौला,श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती संगीता पारिक, प्रेमलता भाटी, मंजु मिस्त्री, एवं चंचला सोनी, भागवत कथा एवं पाण्डाल व्यवस्था समिति में पप्पु भाटी, नारायण मालवीय, रवि पंवार, राधेशयाम पटेल, रमेश मालवी, दयाराम पाटीदार, तनिक कान्हा अरोडा, अरूण भावसार, मनोज सोनी, गोपाल सोनी, सुशील शर्मा, बालकृष्ण भावसार, रविराजसिंह राठौर, हार्दिक अरोडा, भेरूलाल पाेरवाल, कैलाश गवली, श्री गेहलोत, हनुमान टेकरी सेवा समिति, गायत्री परिवार, गीता जयंती समारोह समिति तथा पंतजलि महिला योग समिति, प्रचार-प्रसार समिति में, भट्ट ,राजेन्द्रकुमार सोनी, एवं शरद पारीक, कार्यालय व्यवस्था समिति कषृणकांत शाह, रमेचन्द्र दुबे, बाबुलाल अग्रवाल, यशवंत त्रिवेदी, एवं श्रीकिशन माहेशवरी , भोजन व्यवस्था समिति में मोहनलाल माहेशवरी, सुभा नागर, देवेन्द्र कोठारी एवं पालिवाल समाज के शांतिलाल पालिवाल, रमेश पालिवाल, रमेश त्रिवेदी, दिनेश पालिवाल, हिरालाल पालिवाल, मोहनलाल जोशी,अरूण भावसार, शाकांत वरदिया, मुकेश नीमा, निरंजनसिंह चौहान, ललित माहेशवरी, कन्हैयालाल राठौर, नानाभाई राठौर मांगीलाल ठाकुर, हरि पटेल, जितेन्द्र शाह संजय हरसौला, एवं लक्ष्मीकांत हरसौला को दायित्व सौपा गया है । वही शाेभायात्रा व्यवस्था समिति में गोकूलेश आचार्य, किशोर भट्ट, राधेयाम पटेल, कान्हा अरोडा, रविराज पंवार, पप्पु भाटी, कैला गवली एवं यमुना महिला मंडल की सदस्याओं को लिया गया हे । स्वागत समिति में विभिन्न समाज के अध्यक्षों में नीमा समाज, नागर समाज, माहेवरी समाज, अरोडा समाज, पालिवाल समाज, स्वर्णकार समाज, राजपुत समाज, राठौर तेली समाज, ब्राह्मण मसाज, अग्रवाल समाज, दर्जी समाज, बृजवासी समाज, माली समाज, भावसार समाज, पोरवाल समाज, हरसौला समाज, पुटि रस मंडल रानापुर के नवयुवक मंडल को लिया गया है ।श्री हरसौला ने बताया कि पाटोत्सव के दौरान चार भव्य शुभयात्रायें आयोजित होगी । 6 जून को प्रातः 10 बजे श्रीमद भागवत कथाके शुभारंभ के अवसर पर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए यात्रा पैलेस गार्डन में समापन होगी जहा सतीजी शर्मा ग्वालियर द्वारा श्रीमद भागवत कथा 6 जून से 12 जून तक सायंकाल 3 बजे से 7 बजे तक होगी। 15 जून को ब्यावला- विवाह मनोरथ के अवसर पर नगर में ठाकुर जी की बारात का आयोजन होगा और यात्रा निकाली जावेगी, 16 जून को प्रातः पाटोत्सव के लिये हवेली से बाडी तक शाेभायात्रा मेन रोड, माहेवरी मंदिर, चारभूजा मंदिर से होगा रामद्वारा होकर बाडी तक आयोजित होगी जिसमें पूज्य दिव्येशकुमारजी महाराज की उपस्थिति रहेगी । वही सायंकाल 3-30 बजे ससे छप्पन भोग बडा मनोरथ के अवसर पर स्वयं भगवान श्री ठाकुर जी शामील होगें तथा बाडी पर छप्पनभोग का आयोजन होगा जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहेगें । श्री हरसौला ने बताया कि रात्री 8-30 बजे से विभिन्न मनोरथ चन्दन चोली मनोरथ, मोती बंगला मनोरथ, नौका विहार मनोरथ, पनघट मनोरथ, नन्द महोत्सव, कमल तलाई मनोरथ, अटखंभ मनोरथ, आम्र कुंज मनोरथ, ब्रजकमल मनोरथ, कुण्डवारा मनोरथ, गौचारण मनोरथ, बडी फुल मनोरथ, व्यावला विवाह खेल मनोरथ का आयोजन रात्री 8-30 बजे से श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में किया जावेगा । 17 जून को समापन एवं सम्मान समारोह सायंकाल 6 बजे से श्री गोवर्धननाथ मंदिर पर किया जावेगा ।इस अवसर पर हरिशशाह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून को श्री सदगुरू गौाला पर प्रातः 9 बजे गौसेवा एवं सायं 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 8 जून को प्रातः 9 बजे से जिला अस्पताल में मरीजों को फल एवं बिस्कुट का वितरण, एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 9 जून को प्रातः 9-30 बजे पूज्य के कर कमलों से तुलसी पौधों का वितरण, 10 जून को प्रातः 7-30 बजे हाथीपावा पहाडी पर पक्षियों की सेवा एवं वृक्षारोपण, 11 जून को अन्तरवेलिया आश्रम पर अनाथ बच्चाे की सेवा, 12 जून को सायंकाल 7 बजे वनवासी बंधुओं को भोजन पैकेट का वितरण पैलेस गार्डन पर, 13 जून को प्रातः 8-30 बजे पैलेस गार्डन पर सर्व रोग निदान िविर का आयोजन कर निुल्क दवाई्रयों का वितरण, 14 जून को सायंक 7 बजे पैलेस गार्डन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं 15 जून को प्रातः 11 बजे वल्लभ विद्या निकेतन के बच्चों को उपहार वितरण किया जावेगा । बाहर से पधारे भक्तों के लिये आवस एवं भोजन की व्यवस्था भी रहेगी । श्री हरिशशाह ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से इस ऐतिहिसक 151 वें पाटोत्सव के सभी कार्यक्रमों में तन-मन धन से सहयोग देकर सफल बनाने की अपील की है ।सलग्न-