झाबुआ – महातपस्वी ,महायशस्वी शांतिदूत आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की सुशिष्या समणी चैतन्य प्रज्ञा जी व समणी नंदी प्रज्ञा जी के सानिध्य में दो दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में संपन्न हुआ |
जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज झाबुआ के तेरापंथ सभा भवन में 26 व 27 मई को दो दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन समणी चैतन्य प्रज्ञा जी व समणी नंदी प्रज्ञा जी के सानिध्य में संपन्न हुआ | शिविर का समय सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक रखा गया था | समणी चैतन्य प्रज्ञा जी ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ शिविर प्रारंभ किया | समणी नंदी प्रज्ञा जी ने विभिन्न आसनों को स्वास प्रेक्षा के साथ कैसे किया जाता है करके बताया |साथ ही इन आसनों को नियमित करने से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी |समणी चैतन्य प्रज्ञा जी ने प्रेक्षा ध्यान , प्राणायाम , कायोत्सर्गा आदि को विधिपूर्वक करके बताया |आप ने स्वास्थ्य प्रेक्षा के साथ महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करके भी बताया |और समाज जन से इसे नियमित प्रयोग में लेने हेतु समझाया |इसके बाद ज्योति केंद्र पर ध्यान केंद्रित करके किस तरह एकाग्रता बढ़ाई जाती है इसका एक सफल प्रयोग बताया | किस तरह आप प्रेक्षा ध्यान करके अपने शरीर के आंतरिक हिस्सों को अनुभव कर सकते हैं समझाया |
समणी चेतन प्रज्ञा जी मूल रूप से झाबुआ के निवासी हैं आपने अपनी पढ़ाई ,दीक्षा पूर्व शिक्षा झाबुआ से ही प्राप्त की है आपके सांसारिक पिताजी का नाम मांगीलाल चौधरी है आपके सांसारिक भाई व बहन ने भी दीक्षा प्राप्त की | आपकी सांसारिक बहन… जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ में समणी निर्वाण प्रज्ञा जी हैं वहीं सांसारिक भाई तेरापंथ धर्म संघ में संत अमृत मुनि हैं |सन 1986 में आपने तेरापंथ धर्म संघ के नवमें आचार्य , आचार्य श्री तुलसी से दीक्षा प्राप्त की | दीक्षा प्राप्त करने के बाद आपने जैन आगमो का अध्ययन किया |आपने जैन धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए विदेश यात्राएं भी की |अब तक आपने 13 विदेश यात्राएं कर प्रचार प्रसार किया | | आगामी माह में जैन धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु आपका अमेरिका जाना संभावित है |
शिविर के समापन पश्चात तेरापंथ अध्यक्ष पंकज कोठारी द्वारा समणीगण के आध्यात्मिक जीवन की मंगल कामना की गई | तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष पुखराज जी चौधरी द्वारा गीतिका के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की गई |शिविर के समापन पश्चात समाज सचिव पियूष गादिया ने सभी समाज जन का आभार व्यक्त किया |