लोक निर्माण विभाग की गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के कारण और ठेकेदारों द्वारा अधूरे छोड़े गए रोड कार्य के कारण ग्रामीण जन को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अधूरे छोड़े गए रोड़ों पर गिट्टी ,बाेलडर बिखर रही है जिससे दोपहिया वाहन चलाते समय दुर्घटना का भय बना हुआ है वहीं चार पहिया वाहनों से गिट्टी उड़कर आम जनों को लग रही है जिससे उन्हें चाेटे भी पहुंच रही है लेकिन विभाग और जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है
लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 6 माह पूर्व झकनावदा से गुलरीपाड़ा पहुंच मार्ग, बाकिया से बीडपाडा फाटे तक पहुंच मार्ग एवं कुम्भाखेड़ी फाटे से कुम्भाखेडी पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य चालू किया गया था परंतु लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के कुछ महीने पहले ही ठेकेदार रोड पर बड़े-बड़े बोल्डर,पत्थर गिट्टी बिछाकर अधूरे रोड का निर्माण कार्य छोड़कर भाग गए हैं इस अधूरे पड़े रोड के कारण गिट्टी व बाेलडर से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है ना तो लोक निर्माण विभाग रोडो की अभी तक कोई सुध ले रहा है ना ही जिला प्रशासन इन रोडो की सुध ले रहा है जो रोड मुख्य धारा मे गांवो को जोड़ने वाले रोड हैं ऐसे में ग्रामीणजन परेशान हो रहे है
विभाग द्वारा रोडो का काम जल्दी चालू नहीं किया तो ग्रामीण जन धरना आंदोलन करेंगे |
शांतीलाल काॅसवा ग्रामीण
अधूरे छोड़े गए रोड के कारण गिट्टी व बोल्डर बिखरी हुई है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है |
गौरव कटारिया , रहवासी
*क्या कहते हैं जिम्मेदार* – जिले में लोकसभा निर्वाचन थे इस कारण चुनाव के मद्देनजर रोडो का काम बंद था अब रोडो का काम जल्द ही चालू करवाएंगे। * बंसल एसडीओ पीडब्ल्यूडी पेटलावद*