झाबुआ

क्या राजगढ़ नाका चौराहा का दूसरा नाम अब पार्किंग चौराहा होगा……..?

Published

on

झाबुआ शहर के राजगढ़ नाके का अब दूसरा नाम पार्किंग चौराहा बन चुका है जहाँ पर अल सुबह से सीमेंट से लदे ओवरलाेड वाहन दिन भर वाहन चालक स्थिर रूप से वाहन खड़े कर देते है जिससे कि दूसरे निकलने वाले वाहन को कई बार तकलीफ का सामना करना पड़ता है और दिन में कई बार जाम भी लगता है राजगढ़ नाके पर स्थित दुकान संचालक अल सुबह से ही नेशनल हाईवे पर सीमेंट की गाड़ियों को खड़ा कर देता है वह दिन भर खड़ी करने के बाद शाम को गाड़ी खाली कराता है जिससे कई बार इस हाईवे पर आवागमन बाधित होता है साथ ही पैदल चलने वाली महिलाओं व बच्चों को इन खड़े वाहनों के कारण बीच रोड पर चलना पड़ता है जिससे कई बार दुर्घटना की संभावना बनी हुई है बावजूद स्थित जस की तस है | कई बार मौखिक रूप से इसकी शिकायत यातायात विभाग को भी की गई और आसपास के रहवासी भी इस अवैध पार्किंग स्थल से परेशान है |लेकिन लगता है कि शहर में यातायात संबंधी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है |जिससे शहर और राजगढ़ नाके की व्यवस्थाएं दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है जबकि शहर के राजगढ़ नाके पर स्थाई रूप से यातायात पुलिसकर्मी भी होता है लेकिन फिर भी इस तरह के ओवरलोड वाहन दिन भर इस नेशनल हाईवे पर पार्क कर दिए जाते हैं |
महज 500 मीटर दूरी पर यातायात पुलिस थाना …..
राजगढ़ नाका या पार्किंग चौराहा से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही यातायात पुलिस थाना स्थित है उसके बावजूद किसी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नही जाता | लगता है यातायात विभाग किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है | क्या यातायात विभाग जनहित में इस दुकान संचालक को इस अवैध पार्किंग के लिए कोई कार्रवाई करेगा या फिर ट्रांसपोर्टर पर कोई कार्रवाई करेगा……. या झाबुआ शहर के राजगढ़ नाके

का दूसरा स्थाई नाम अब पार्किंग चौराहा होगा ?

Click to comment

Trending