झाबुआ

जनसुनवाई मे ट्रायसिकल पाते ही मुस्कुरा उठे पांगला……..

Published

on

जनसुनवाई मे रेगते हुए आये पांगला साईकिल लेकर पहुचे गांव
झाबुआ – शासन द्वारा आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम शासन की मंषानुसार अपने उददेश्य को पूरा कर रहा है। जिले भर से आवेदक अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय में कलेक्टर द्वारा की जाने वाली जनसुनवाई में अपनी समस्याओं को लेकर आते है। जनसुनवाई मे आशा भरी नजरों से ये आवेदक अपनी कथा व्यथा कलेक्टर को सुनाते है। आवेदको की समस्याओ का निराकरण भी कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा त्वरित गति से किया जाता है। समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियो की साकारात्मक पहल से इन आवेदकों के चेहरो पर मुस्कान आना स्वाभाविक है।
जनसुनवाई में आज झाबुआ जिला मुख्यालय से लगभग 10 कि मी दूर ग्राम छोटी बलवन तहसील झाबुआ निवासी पांगला पिता लक्ष्मण अपनी समस्यां को लेकर आये हुए थे। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा को बताया कि उम्र अधिक होने के कारण शरीर जवाब दे रहा है। हाथ पैर नही चलते है। गांव से कही भी आने जाने के लिए बस तक घसीटते हुए आना पडता है, आवागमन मे सुविधा के लिए ट्रायसिकल मिल जाती ,तो जीवनयापन ज्यादा अच्छा हो जाता। कलेक्टर ने उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को तत्काल ट्रायसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने पांगला को ट्रायसिकल सौपी। जैसे ही कलेक्टर ने पांगला को ट्रायसिकल पर बैठाया तो उनके चेहरे में मुस्कान आ गई। ट्रायसिकल पाकर पांगला गदगद हो गया और शासन की इस योजना के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

Click to comment

Trending