झाबुआ

अंतर मन से चाहे तो हर लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है रोटेरियन नितिन डफरिया

Published

on

मेघनगर रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा रोटरी मंडल 3040 में सक्रिय रोटरी नेतृत्व कर्ता का प्रबोधन शिविर आयोजित किया गया जिसमें आने वाले वर्ष 2019-20 के झोन 19 सहा.गवर्नररो.भरत मिस्त्री एवं झोन 20शान्ति लाल पटेल के नेत्रत्व मे सभी अध्यक्ष और सचिव को वर्षा अनुसार अपनी अपनी गतिविधियां और आगामी गतिविधियों को करने का मार्गदर्शन प्रदान करते हुए पीडीजी रो.नितिन जी डफरिया इंदौर ने अपने उद्बोधन में कार्य श्रेणी करने की नए तरीकों से अपने कार्य को विभिन्न क्षेत्रों में बांटकर किस तरीके से नए कार्य को उचित गति प्रदान की जा सकती है समझा कर आगे बढ़ने का वह वर्ष 2019 20 सौहार्दपूर्ण बनाने का दृढ़ निश्चय करवाया

इंदौर से आए अधिवक्ता रो.संजीव जी पटेल ने रोटरी क्लब मंडल 3040 को आगामी वर्ष 19-20 में अत्यधिक प्रोत्साहन देकर सभी अध्यक्ष और सचिव को रोटरी के मिशन व विजन से अवगत कराया

रोटरी क्लब इंदौर से आए रो.राजेंद्र सिंह जी ने कार्यक्रम का संचालन कर सभी का दिल जीत लिया वही झोन 19-20 के सभीे अध्यक्ष सचिव एवं रोटेरियन को अपने अपने कार्यकाल को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए उचित मार्गदर्शन दिया

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की वह रो.अक्षत गुप्ता जी ने रोटरी मण्डल 3040 के नए एप के द्वारा वह अपनी वेबसाइट के द्वारा दी गई महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यों के बारे में अवगत कराया झाबुआ जिले के सभी रोटेरियन साथियों को आगे आकर रोटरी के मूल सिद्धांतों को आगे ले जाकर अत्यधिक मानव सेवा के लिए प्रेरित किया
उक्त कार्यक्रम रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा होटल स्नेह पेलेस मे आयोजित किया

कार्यक्रम में आए डॉ वीरेंद्र पटेल ने अपनी सेवाओं में व रोटरी क्लब के साथ मिलकर नए शिविर लगाने की भी घोषणा की साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अपना मेघनगर के संरक्षक भरत मिस्त्री, महेश प्रजापत, मांगीलाल नायक, राजेश भंडारी, मनीष सोनी, पंकज राका, बंटी मोटवानी, हिमांशु जोशी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग दिया कार्यक्रम में रोटरी क्लब झाबुआ से पधारे मंडल 30 – 40 के गवर्नर अजय रामावत का स्वागत डॉक्टर किशोर नायक ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन रोटेरियन निलेश भानपुरिया आभार रोटेरियन सुमित जैन ने माना

Click to comment

Trending