झाबुआ

Published

on

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायत निराकरण में पांचवे स्थान पर

झाबुआ।।प्रदेश में पुलिस विभाग की मुख्यमंत्री हेल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण में जिला झाबुआ प्रथम बार टॉप 5 जिलों में शामिल हुआ है। गौरतलब है पुलिस अधीक्षक विपिन जैन द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल से विभागीय शिकायत प्राप्त होने के शिकायत कर्ता के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर स्वयं मौके पर पहुंच कर निराकरण करते है।
शासन द्वारा आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने हेतु मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल संचालित किया गया है। पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में किये जाने का प्रावाधान है। इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ द्वारा सी.एम. हेल्प लाईन पोर्टल पर विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों में संबंधित शिकायतकर्ता के मोबाईल पर संपर्क कर, स्वयं मौके पर जाकर, शिकायत में उल्लेखित तथ्यों की तस्दीक कर, शिकायत की जांच करने एवं दौरान आवेदक/अनावेदक के कथन लेख कर जांच में आये तथ्यानुसार कार्यवाही कर, शिकायत का समाधान पूर्वक निराकरण शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ करने हेतु समस्त (थाना प्रभारी) को निर्देशित करने के पालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा एम.हेल्प लाईन की शिकायतों में लगातार प्रयास कर शिकायतों का निराकरण करने पर जिले को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ द्वारा भविष्य में और अधिक तत्परता से शिकायतों का निराकरण् करने की अपेक्षा समस्त थाना प्रभारियों से की गई है। जिससे जिले को उच्च रेकिंग प्राप्त हो सके।

Click to comment

Trending