झाबुआ

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री विनीत जैन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे बालिका सशक्तिकरण

Published

on

FacebookTwitterWhatsAppMessengerTelegramShare

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री विनीत जैन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे बालिका सशक्तिकरण एवं यातायात जागरूता अभियान के तहत निर्भया टीम उप निरी. आर .एस. मालवीय ,सउनि अनिता तोमर, सुश्री म.आर. नेहा गणावा , आर. चालक सवेसिंग द्वारा श्रुति माध्यमिक school चौकी अन्तरवेलिया में छात्र-छात्राओं को सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी दी,व “भूल एक नसीहत” तथा “यातायात की नुक्कड़ नाटिका” फिल्म द्वारा दिखाई गई, व 100 डायल ओर निर्भया मोबाइल के बारे मे जानकारी दी गयी, साथ ही परीजन मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहने ऐसी शपथ दिलाई ओर बच्चो को बताया गया कि पुलिस उनकी दोस्त हैं।

पुलिस अधीक्षक महोदय की यह मुहिम लगातार जारी हैं।

Click to comment

Trending