झाबुआ- जिले के तारखेड़ी में बुधवार को अनुराग जीवन विज्ञान अकादमी व तेरापंथ सभा झकनावदा के सयुंक्त तत्वाधान में राम भक्त हनुमान की आराधना भूमि एवं विश्व प्रसिद्ध विश्व मंगल तारखेड़ी धाम के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय हाई स्कूल में तेरापंथ धर्म संघ के नव में आचार्य महाप्रज्ञ का जन्म शताब्दी महोत्सव आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीतिका के साथ प्रारंभ से हुआ। मौके पर प्रशिक्षक अवशेष कुमार ने प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञान के विभिन्न प्रयोग महाप्राण ध्वनि ,खींचों कान बढ़ाओ ज्ञान योग क्रियाएं ,संपादआशन ,ताडासन कोणासन,पादहस्तासन,का प्रयोग करवाया व उससे होने वाले लाभ से अवगत करवाया। बच्चों को आसनों को नियमित रूप से करने की सलाह दी गई | साथ ही बच्चों को जीवन विज्ञान और प्रेक्षा ध्यान के बारे में बताया |कार्यक्रम का संचालन गोपाल शर्मा ने किया। आयोजन में तेरापंथ सभा के राजेंद्र कुमार खुनिया व शांतिलाल जी जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के शिक्षक नेपाल सिंह चौहान ने सभी का आभार माना।