झाबुआ

अणुव्रताे का क्या संदेश …व्यसन मुक्त हो सारा देश …..घोष के साथ मंत्र दीक्षा कार्यक्रम आयोजित

Published

on

तेरापंथ सभा झाबुआ द्वारा मंत्र दीक्षा कार्यक्रम आयोजित

झाबुआ – जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज झाबुआ द्वारा रविवार को स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन में मंत्र दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया |जिसमें मुख्य रूप से नमस्कार महामंत्र का जाप करना | शराब ,मांस , बीड़ी , सिगरेट आदि का सेवन नहीं करना | माता पिता और गुरुजनों के प्रति विनम्र रहना तथा अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना आदि संकल्प बच्चों को करवाए गए |

मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम रात्रि करीब 8:00 बजे तेरापंथ सभा भवन में त्रिपति वंदना के साथ प्रारंभ किया गया| कार्यक्रम का संचालन चार प्रशिक्षिकाओं द्वारा किया गया | सर्वप्रथम प्रशिक्षीकओ ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण किया , सभी बच्चों ने भी नमस्कार महामंत्र का उच्चारण किया | प्रशिक्षिका दीपा गादीया ने रोजाना 27 बार नमस्कार महामंत्र का जाप करना के साथ-साथ नमस्कार महामंत्र के महत्व के बारे में बताया | प्रशिक्षिका मीना गादीया ने कथानक के माध्यम से नमस्कार महामंत्र की उपयोगिता बताई | प्रशिक्षिका हंसा गादीया ने बच्चों को अच्छा जीवन जीने के लिए पांच संकल्प करवाएं- प्रमुख रूप से प्रतिदिन कम से कम 27 बार नमस्कार महामंत्र का जाप करना | शराब , मांस आदि का सेवन नहीं करना |बीड़ी , सिगरेट ,पान मसाला ,जर्दा आदि का प्रयोग नहीं करना |माता-पिता व गुरुजनों के प्रति विनम्र रहना | गाली या अपशब्द का प्रयोग नहीं करना आदि संकल्प बच्चों को करवाएं जिसे बच्चों ने सहर्ष स्वीकार किए |अणुव्रतों का क्या संदेश …… व्यसन मुक्त हो सारा देश आदि घोष से गूंज उठा सभा भवन | कार्यक्रम के अंत में मंगल पाठ के द्वारा समापन हुआ | उपस्थित सभी बच्चों को तेरापंथ समाज के वरिष्ठ जनों ने माला व मंत्र दीक्षा की पुस्तक वितरित की |अंत में प्रशिक्षीका शर्मिला कोठारी ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया | संपूर्ण कार्यक्रम में तेरापंथ समाज के श्रावक श्राविकाए है व बच्चे उपस्थित थे |

Click to comment

Trending