झाबुआ

दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफटींग प्रतियोगिता का झाबुआ में आयोजन 27 जुलाई से………..

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट

राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर के भी खिलाड़ी लेंगे भाग
झाबुआ। देश के वीर सपूत शहीद चन्दोखर आजाद की स्मृति में जय बजरंग व्यायाम शाला एवं जिला पॉवर लिफिटींग एसोसिएान झाबुआ के तत्वावधान में तथा स्टेट पॉवर लिफिटींग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में में 27 एवं 28 जुलाई तक राज्य स्तरीय पॉवर लिफिटींग प्रतियोगिता (सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर) का आयोजन पैलेस गार्डन पर किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुशील वाजपेयी एवं वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सकसेना ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के करीब 350 महिला एवं पुरूष प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय के साथ अंर्तराष्ट्रीय स्तर के भी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। साथ ही अर्जुन अर्वाडी विक्रम अर्वाडी, विवामित्र अर्वाडी, खिलाड़ी एवं कोच भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। श्री वाजपेयी एवं श्री सक्सेना ने बताया कि खिलाडि़यों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था रायल गार्डन, शगुन गार्डन एवं शहर के अन्य होटलों में की गई है।
इनके द्वारा प्रदान किया जा रहा सहयोग
राज्य स्तरीय पॉवर लिफिटींग प्रतियोगिता हेतु सकल व्यापारी संघ, रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ, नीरजसिंह राठौर, प्रदीप रूनवाल, रमण नायक, मनीष व्यास, कमले पटेल द्वारा सक्रिय रूप से सहयोग किया जा रहा है एवं व्यायाम शाला के सदस्यों की इस वृहद कार्यक्रम हेतु टोली बनाई है। जिसमें विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अपना सहयोग दे रहे है। जिले में राज्य स्तरीय पॉवर लिफिटींग जैसे आर्यन गेम्स के आयोजन की भव्य तैयारियां की गई है। ज्ञातव्य रहे कि संपूर्ण मप्र के खिलाडि़यांं का सैकड़ों की संख्या में झाबुआ में खेलना जिले के लिए गौरव का विषय है।
झाबुआ जिले के 40 खिलाड़ी अपना दम-खम दिखाएंगे
प्रतियोगिता में झाबुआ जिले से 40 खिलाड़ी अपने-अपने भार वर्ग में कड़ी चुनौती पे करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 27 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे झाबुआ के पूर्व खिलाड़ी दिने सक्सेना एवं जय बजरंग व्यायाम शाला के ललित शर्मा द्वारा किया जाएगा। जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) द्वारा वर्षों से विभिन्न खेलों जैसे बॉडी बिल्डिंग, पॉवर लिफिटींग, कुश्ती आदि हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील वाजपेयी के मार्गर्दशन में दिया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलों में खिलाड़ी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रर्दान कर जिले का नाम रोशन कर रहे है।
जोर-शाेर से की जा रहीं तैयारियां
झाबुआ जिले में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पॉवर लिफिटंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जय बजरंग व्यायाम शाला के वरिष्ठ राजेन्द्र यादव, प्रेमसिंह उस्ताद, शिकार खलीफा, चंदर खलीफा, चंदु माली खलीफा, नारायणसिंह ठाकुर, प्रकाश चौहान, मोहन माहेशवरी, प्रदीप रूनवाल, मनीष व्यास, वीरसिंह भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोक द्विवेदी, निकलेश डामोर, महेश राठौर, गुलाबसिंह गुंडिया, राजेश बारिया, धन्नालाल आदि जोर-शाेर से तैयारियां की जा रहीं है।
स्वस्थ युवा एवं स्वस्थ भारत की परिकल्पना को किया जा रहा साकार
जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर हे। जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) ने शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों से अनुरोध किया है कि वे शहर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पॉवर लिफिटंग प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना अमूल्य समय एवं सहयोग प्रदान करे।

फोटो 004 -ः वेट लिफिटींग।

Click to comment

Trending