झाबुआ

आजाद की विचार-धारा पर आजाद जयंती पर बनाई युवा आजाद सेना, जीव-सेवा एवं मानव-सेव के करेगी कार्य… ………..

Published

on

झाबुआ। देश के वीर सपूत शहीद चन्द्रोखर आजाद की जयंती पर 23 जुलाई की संध्या को शहर के सिद्धेशवर कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आजाद की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण करने के बाद आजाद की विचार धारा पर काम करने हेतु एवं जीव-सेवा, मानव-सेवा की दृष्टि से युवा आजाद सेना का गठन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं आजाद सेना प्रमुख सत्यनारायण राठौर द्वारा आजाद की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। बाद युवा आजाद सेना का गठन करते हुए सेना के संरक्षक शैलेष दुबे रहेंगे। सेना प्रमुख सत्यनारायण राठौर के साथ अध्यक्ष प्राण सोनी, उपाध्यक्ष नवनीत नागर, सचिव अभिषेक बरबेटा, सह-सचिव दर्पण भाटी, कोषाध्यक्ष भावेश सोनी, संगठन मंत्री शुभम राठौर को बनाया गया।
यह किए जाएंगे कार्य
इस संगठन का मुख्य उद्देय गौ-रक्षा, गौ-‘सेवा करने के साथ गौ-माताआें के प्रतिदिन आहार करवाना, सप्ताह में एक दिन जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल एवं बिस्कीट का वितरण करना, वर्ष में एक बार धार्मिक आयोजन सुंदर कांड या भजन संध्या करवाना, निर्धन एवं गरीब बच्चों को पेन कॉपी, रबर, पेंसिल वितरित करने जैसे कई कार्य करना होगा। इसके साथ ही सेना के सदस्यों द्वारा जो सदस्यता शुल्क लिया जाएगा, उक्त राशि भी गौ-माताओं के आहार एवं अन्य कार्यों के लिए उपयोग में ली जाएगी।
एक वर्ष से लगातार कर रहे आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण
युवा आजाद सेना प्रमुख सत्यनारायण राठौर ने बताया कि सेना का सदस्य किसी भी धर्म का व्यक्ति बन सकता है एवं इस पुनित कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर सकता है। यह संगठन आजाद की विचार धारा के साथ मानव सेवा एवं जीव सेवा करने के दृष्टिगत बनाया गया है। सेना प्रमुख श्री राठौर द्वारा स्वयं आजाद चौक स्थित आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का संकल्प लेते हुए पिछले एक वर्ष से सत्त प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा रहा है। कार्यक्रम अवसर पर वार्ड पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, कन्हैया लाखेरी, शुभम राठौर आदि उपस्थित थे। अंत में बच्चों को टॉफी का वितरण किया गया।

फोटो 005 एवं

फोटो 006 -ः शहीद चन्द्रोखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अतिथि।

Click to comment

Trending