झाबुआ

दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफटींग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, मप्र के 380 खिलाड़ी अलग-अलग वर्ग में अपने दम-खम का कर रहे प्रदर्शन………

Published

on

झाबुआ से दौलत गाैलानी की रिपोर्ट….
दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफटींग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, मप्र के 380 खिलाड़ी अलग-अलग वर्ग में अपने दम-खम का कर रहे प्रर्दान
विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे मेडल एवं ट्राफी
झाबुआ। देश के वीर सपूत शहीद चन्दोखर आजाद की स्मृति में जय बजरंग व्यायाम शाला एवं जिला पॉवर लिफटींग एसोसिएान झाबुआ के तत्वावधान में तथा स्टेट पॉवर लिफटींग एसोसिएशन के मार्गर्दशन में 27 जुलाई, शनिवार को सुबह 7 बजे से दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफटींग प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय पैलेस गार्डन पर हुआ। प्रतियोगिता में मप्र के कुल 380 खिलाड़ी, जिसमें महिला-पुरूष हिस्सा लेकर पॉवर लिफटींग में अपने दम-खम का प्रर्दशन कर रहे है। यह प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स वर्ग में हो रहीं है। प्रतियोगिता में विजेताओं को समापन पर 28 जुलाई, रविवार शाम को ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुशील वाजपेयी तथा वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार सुबह 7 बजे भूतपूर्व खिलाड़ी एवं वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश सक्सेना, जय बजरंग व्यायाम शाला के ललित शर्मा एवं डॉ. पीके चतुर्वेदी द्वारा भगवान हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों का जिला पॉवर लिफटींग एसोसिएशन एवं जय बजरंग व्यायाम शाला के पदाधिकारी-सदस्यों ने मिलकर स्वागत किया। बाद प्रतियोगिता आरंभ हुई। यह स्पर्धा अलग-अलग वर्गों में हो रहीं है। प्रतियोगिता में विशेष सहयोग सकल व्यापारी संघ एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के उमंग सक्सेना, मनीष व्यास, नीरजसिंह राठौर, प्रदीप रूनवाल, रमण नायक आदि द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
50 से अधिक कोचेस करवा रहे प्रतियोगिता
सभी खिलाडि़यों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था आयोजक संस्थाओं की ओर से शहर के अलग-अलग गार्डन एवं रेस्टोरेंट में की गई है। प्रतियोगिता में प्रशिक्षक के रूप में करीब 50 से अधिक कोचेस शामिल होकर स्पर्धा संपन्न करवा रहे है। इसके साथ ही अर्जुन अर्वाडी विक्रम अर्वाडी, विशवामित्र अर्वाडी के साथ कई राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इसमें सहभागिता कर रहे है।
इनका सराहनीय सहयोग
इसके अतिरिक्त स्पर्धा को सफल बनाने में विशेष सहयोग बजरंग व्यायाम शाला के प्रेमसिंह उस्ताद, शिकार खलीफा, चंदर खलीफा, चंदु माली खलीफा, नारायणसिंह ठाकुर, प्रकाश चौहान, राजीव शुक्ला, गुलाबसिंह गुंडिया, राजेश बारिया आदि द्वारा प्रदान किया जा रहा है। स्पर्धा में स्टेट पॉवर लिफटींग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एवं श्री राम जिम इंदौर के दिनेश पालिवाल भी विशेष रूप से सहभागिता कर रहे है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया प्रतियोगिता का अवलोकन
दोपहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बधेल, थाना प्रभारी झाबुआ के साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया एवं अन्य पदाधिकारियों ने पहुंचकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों का उत्सावर्धन किया। इनका स्वागत जय बजरंग व्यायाम शाला के सुशील वाजपेयी एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया। सभी को संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील वाजपेयी का जन्मदिवस होने पर उनका भी सम्मान हुआ।
स्वस्थ युवा-स्वस्थ भारत की परिकल्पना को कर रहे साकार
राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुशील वाजपेयी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देय जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) द्वारा स्वस्थ युवा-स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करना है। इस हेतु यह दूसरी बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन झाबुआ में हो रहा है। जिसके चलते पैलसे गार्डन पर संपूर्ण प्रदेश से आए पॉवर लिफटींग के महिला-पुरूष खिलाडी के साथ कोचेस एवं राष्ट्रीय तथा अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों का जमघट लगा हुआ है।

फोटो 009 -ः दोपहर में प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को उत्सावर्धन करने एएसपी श्री डावर, आरआई श्री बघेल के साथ भाजयुमो के पदाधिकारी पहुंचे।

फाेटो -ः अलग-अलग वर्गों में प्रतियोगी अपने दम-खम का कर रहे प्रर्दान।

फोटो -ः पैलेस गार्डन पर लगा प्रतियोगियों एवं कोचेस का जमघट।

फोटो -ः जय बजरंग व्यायाम शाला के गुलाबसिंह गुंडिया ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रर्दान।

Click to comment

Trending