झाबुआ

केशव इंटरनेशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक प्रस्तुत किए गए, देश के सभी शहीदों को दी गई सलामी …..

Published

on

झाबुआ से दाैलत गाैलानी…………..झाबुआ। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में केव इंटरनेशनल स्कूल बाड़कुआं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वीर शहीदों को याद करना एवं भावी पीढ़ी को देश के पराक्रमी महानायकों से परिचित करवाना रहा।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किए गए। संस्था संचालिका सुश्री क्रिया शर्मा ने कारगिल युद्ध में शहीद सैनिक के परिवारजनों से प्राप्त हुए अनुभव एवं जानकारियां साझा की। कार्यक्रम में संस्था संचालक ओम शर्मा, मयंक रूनवाल, अथर्व शर्मा, स्कूल प्राचार्य श्रीमती अंबिका टवली एवं समस्त स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा शितीता धबई ने किया। समापन देश के समस्त वीर शहीदों की सलामी के साथ हुआ।फाेटो 015 -ः विजय कारगिल दिवस पर स्कूली बच्चों ने दी देशभक्तिमय प्रस्तुति।

Click to comment

Trending