झाबुआ

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण किए सांसद प्रतिनिधि ने

Published

on

** झकनावदा/राजेश काॅसवा:-राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम 2019 के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के गांव में 6 दिवसीय कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें 26 गांव के साथिया आशा व आशा सहयोगी ने भाग लिया प्रशिक्षण का आयोजन फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया एफ पी ए आई द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा, ग्राम पंचायत झकनावदा के सरपंच बालू मैडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ एम एल चोपड़ा, बालक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमेंद्र कुमार जोशी, बहादुर मैडा ने उपस्थित होकर किशोर किशोरी को प्रमाण पत्र वितरण किए प्रशिक्षण का उद्देश्य 10 वर्ष से 19 वर्ष के किशोर किशोरी को स्वस्थ भयमुक्त वातावरण बनाना एक ऐसे समूह का गठन करना है जो 10 से 19 के किशोर किशोरी अपनी समस्या को रख पाए प्रशिक्षण के पोषण यौन प्रजनन असहायी बीमारियां हिंसा नशीले पदार्थों का दुरुपयोग मानसिक स्वास्थ्य आदि उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को रोकना,शिशु मृत्यु दर को रोकना, सकल प्रजनन दर में कमी प्रशिक्षक रमेश, रीना, अंकिता, राकेश द्वारा प्रदान किया गया आभार परामर्शदाता रघुनंदन पाटीदार द्वारा किया गया आशा सहयोगी हेमलता गहलोत आदि उपस्थित थे।

Click to comment

Trending